ड्रेस को फैशनेबल लुक के साथ कंफर्ट देने के लिए पहने ये ब्रा


By Akshara Verma13, Jun 2025 11:00 AMjagran.com

ड्रेसेज के साथ पहनें ये ब्रा

ड्रेस को आरामदायक और फैशनेबल बनाने के लिए लड़कियां कई तरह की ब्रा पहनना पसंद करती हैं। आइए जानते हैं कितने प्रकार की ब्रा होती है।

टी-शर्ट ब्रा

काफी लड़कियों को टी-शर्ट पहनना पसंद होता हैं। आप इस ब्रा को फिटेड टॉप और लूज शर्ट के साथ पहन सकती हैं। ये ब्रा काफी मुलायम कपड़े से बनी होती हैं, जो पूरे दिन शरीर को आराम देती है।

पुश-अप ब्रा

पुश-अप ब्रा एक फैशनेबल ब्रा है, जो डिजाइनर ड्रेसेज के साथ पहनी जाती हैं। यह बस्ट को अट्रैक्टिव लुक देने में मदद करती है। यह कई तरह के डिजाइन के साथ पैडेड और नॉन-पैडेड भी होती है।

स्पोर्ट्स ब्रा

लड़कियां स्पोर्ट्स ब्रा को स्पोर्ट और जिम आउटफिट्स के साथ पहनती हैं। आप इसे वर्कआउट करते समय कैरी कर सकती हैं। यह ब्रेस्ट को काफी स्पोर्ट देती हैं।

पैडेड ब्रा

आप इस ब्रा को ड्रेसेज के साथ पहनकर फेशनेबल लुक कैरी कर सकती हैं। ऐसी ब्रा आपकी ब्रेस्ट को शेप देने में मदद करती हैं।

स्ट्रैपलेस ब्रा

स्ट्रैपलेस ब्रा एक फैशनेबल ब्रा का परफेक्ट ऑप्शन है। पार्टी वियर ड्रेसेज के साथ आप इस ब्रा को स्टाइल कर सकती हैं। यह ड्रेस को परफेक्ट लुक देगा। साथ ही, आपको कंफर्ट भी देगा।

स्टिकी ब्रा

ऑफ शोल्डर टॉप और ड्रेसेज के साथ आप इन स्टिकी ब्रा को पहन सकती हैं। यह ड्रेस को परफेक्ट लुक के साथ आपके स्टाइल को भी काफी एलिगेंट लुक देती है।

ड्रेसेज और स्टाइलिश टॉप में खूबसूरत और गॉर्जियस दिखने के लिए आप इन ब्रा को इस्तेमाल कर सकती हैं। फैशन से जुड़ी हर अपडेट के लिए बनें रहें JAGRAN.COM के साथ। Image Credit: FreePik and Jagran