गर्मियों में पहनें ये खूबसूरत पिंक साड़ियां


By Akshara Verma10, May 2025 11:00 AMjagran.com

डिजाइनर पिंक साड़ियां

गर्मियों में पहनने के लिए क्या आप लाइट कलर की साड़ियां देख रही हैं। तो स्टोरी में हम बॉलीवुड हसीनाओं की डिजाइनर और अट्रैक्टिव पिंक साड़ियां लेकर आए है, जिन्हें आप ट्राई कर सकती हैं।

शिमरी साड़ी

Kareena Kapoor इस पिंक शिमरी साड़ी में बेहद खूबसूरत लग रही हैं। आप गर्मियों के फंक्शन में एक्ट्रेस की साड़ी को कैरी कर सकती हैं।

नेट साड़ी

एक्ट्रेस ने वी नेक डिजाइनर ब्लाउज के साथ यह स्टाइलिश नेट साड़ी को स्टाइल किया है, जो देखने में बेहद एलिगेंट लग रही है।

ग्लिटरी साड़ी

एक्ट्रेस ने ग्लिटरी पिंक साड़ी को हैवी सिल्वर नेकलेस के साथ स्टाइल किया है, जो लुक को रॉयल बना रहा है। गर्मियों की शादी में यंग गर्ल्स एक्ट्रेस के लुक को कॉपी करें।

डिजाइनर बॉर्डर साड़ी

एक्ट्रेस इस प्लेन पिंक कलर के साथ डिजाइनर बॉर्डर वाली साड़ी में बेहद हॉट और क्लासी लग रही है। यंग गर्ल्स ऐसी साड़ियों को किसी भी तरह के फंक्शन में ट्राई कर सकती हैं।

फ्लोरल बेल्ट साड़ी

श्वेता तिवारी ने पिंक बेल्ट स्टाइल फ्लोरल साड़ी को हैवी नेकलेस के साथ स्टाइल किया है। कॉलेज-ऑफिस गर्ल्स इस आउटफिट को ट्राई कर सकती हैं।

रेडी टू वियर पिंक साड़ी

एक्ट्रेस ने रेड टू वियर साड़ी को दीप नेक ब्लाउज के साथ पहना है, जो उन्हें बेहद हॉट लुक दे रहा है। आप साड़ी को हैवी डिजाइन और फुल स्लीव्स ब्लाउज के साथ भी कैरी कर सकती हैं।

प्लेन पिंक साड़ी

गर्मियों में पहनने के लिए यंग गर्ल्स इस साड़ी को हैवी इयररिंग्स और डार्क न्यूड मेकअप के साथ कैरी कर सकती हैं। यह आपको काफी अट्रैक्टिव लुक देगा।

आप गर्मियों के हर फंक्शन और त्योहार पर कंफर्टेबल होने के लिए पिंक कलर की इन डिजाइनर और सिंपल सरियों को पहन सकती हैं। फैशन से जुड़ी हर अपडेट के लिए बनें रहें JAGRAN.COM के साथ। Image Credit: Instagram