साड़ी में दिखेंगी हॉट, ट्राई करें जिया शंकर के स्टाइलिश ब्लाउज


By Akshara Verma13, Nov 2024 03:03 PMjagran.com

जिया शंकर की फेमस पर्सनैलिटी

बॉलीवुड की स्टाइलिश और खूबसूरत अभिनेत्री, जिन्होंने अपनी एक्टिग और फैशन सेंस से अपने फैंस को अट्रेक्ट किया है। उनकी अदाकारी और स्टाइल ने उन्हें काफी फिल्मों और एल्‍बम सॉंग में अलग पहचान दी।

एक्ट्रेस के कातिलाना ब्लाउज

शादी हो या कोई इवेंट, परफेक्ट दिखना हर किसी की ख्वाहिश होती है। आजकल साड़ी का ट्रेंड वायरल हो रहा है, तभी यंग गर्ल्स के साथ महिलाएं भी साड़ी से ज्यादा अपने ब्लाउज के लिए एक्साइटेड होती हैं। आइए देखते है जिया शंकर के ट्रेंडिग ब्लाउज जिन्हें पहनकर आप भी पार्टिज में हॉट लग सकती हैं।

कॉटेज- कोर ब्लाउज

अगर आप कुछ नया ट्राई करना चाहती है, तो जिया का यह कॉटेज- कोर ब्लाउज एकदम परफेक्ट डिजाइनहै। यंग गर्ल्स इसको आराम से अपने कॉलेज में कैरी कर सकती हैं।

सिंपल एंड डिप नैक ब्लाउज

जिया का यह ब्लाउज काफी सिंपल होने के साथ डिसेंट और क्लासिक लुक देता है। इस डिजाइन के ब्लाउज को आप आराम से फैमली फंक्शन्स या किसी त्योहार पर भी आराम से पहन सकते हैं।

वी नेक स्लीवलेस ब्लाउज

यह वी नेक स्लीवलेस एम्ब्रॉयडरी ब्लाउज किसी लहंगे और हैवी स्कर्ट के साथ स्टाइल कर सकते हैं। यह काफी अट्रैक्टिव और एलिगेंट लुक देता है। इसको पहनकर आप किसी भी फंक्शन में हॉट लग सकती है।

डि़जाइनर ब्लाउज

एक्‍ट्रेस का डिप नेकलाइन ब्लाउज उनकी पर्सनैलिटी को काफी खूबसूरती से निखार रहा है और आप इस डिजाइनर ब्लाउज के साथ हैवी ज्वेलरी स्टाइल करके अपने लुक में भी चार-चांद लगा सकते हैं।

ट्राई करें थिन स्ट्रेप ब्लाउज

जिया शंकर का यह थिन स्ट्रेप ब्लाउज वाला लुक सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। आप इस डिजाइन की साड़ी के साथ किसी सिंपल लॉन्ग स्कर्ट को स्टाइल कर सकते हैं। यह किसी भी फंक्शन में एलीगेंट लुक देगा।

आप भी जिया शंकर के ऐसे हॉट ब्लाउज के साथ अपनी साड़ी को अट्रैक्टिव लुक दे सकते हैं। फैशन से जुड़ी हर अपडेट के लिए बनें रहें JAGRAN.COM के साथ।