Barkha Singh की हॉट ड्रेसेज से हर कोई होगा आप पर फिदा


By Akshara Verma05, Dec 2024 09:00 AMjagran.com

Barkha Singh सेसी ऑउटफिट

वेब शोज और बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस Barkha Singh ने बचपन से ही एक्टिंग में अपना अच्छा नाम बनाया हैं। एक्ट्रेस ने काफी अच्छे शोज और वेब सीरीज में काम किया हैं। इनके फैशन सेंस यंग गर्ल्स को इंस्पायर करते है। आज हम आपको एक्ट्रेस के शानदार आउटफिट कलेक्शन दिखाएंगे, जो आपको दिखने में बेहद सेसी लगवाएंगे।

स्टाइलिश ब्लैक जंपसूट

एक्ट्रेस ब्लैक कलर की इस जंपसूट में काफी खूबसूरत लग रही हैं। इस ड्रेस से आइडिया लेकर आप पार्टी में आग लगा सकती हैं।

सिल्ट ड्रेस विद वन शोल्डर स्लीव्स

सैटिन की इस ड्रेस में एक्ट्रेस काफी एलिगेंट लग रही हैं। आप इस लुक को कॉपी कर सकती हैं।

ऑल ब्लैक लुक विद बॉसी स्टाइल

आप बरखा के इस आउटफिट को अपने ऑफिस ओर ऑफिशियल डिनर डेट पर पहन सकती हैं।

ऑफ शोल्डर वाइट ड्रेस

एक्ट्रेस ने वाइट कलर की ऑफ शोल्डर ड्रेस पहन रखी हैं, जो उन्हें काफी स्टाइलिश लुक दे रही हैं। इस तरह के आउटफिट डेट के लिए परफेक्ट होते हैं।

कोट स्टाइलिश ड्रेस

इस तरह की ड्रेस को आप किसी प्रोफेशनल या फैशनेबल इवेंट में कैरी कर सकती हैं।

बॉडीकॉन शॉर्ट ड्रेस

वाइट ड्रेस में एक्ट्रेस एक दम परफेक्ट मॉडल लग रही हैं। इस ड्रेस को आप कही भी अपनी फिगर को फ्लॉन्ट करने के लिए पहन सकती हैं। आप इसमें बेहद अट्रैक्टिव लगेंगी।

फैशन से जुड़ी हर अपडेट के लिए बनें रहें JAGRAN.COM के साथ। Image Credit: Instagram (@barkhasingh0308)