ब्लाउज के नेक डिजाइन के अनुसार पहनें ये Necklace


By Akshara Verma10, May 2025 02:30 PMjagran.com

ब्लाउज के अनुसार पहनें Necklace

क्या आप जानते हैं ब्लाउज का नेक डिजाइन आपके लुक को पूरी तरह से बदल सकता है। लेकिन ब्लाउज को अट्रैक्टिव लुक देने के लिए ‘किस तरह का नेकलेस पहनना चाहिए’ यह एक सभी महिलाओं का प्रश्न होता हैं। आइए जानते हैं किस ब्लाउज पर किस तरह का नेकलेस पहनना चाहिए।

स्वीटहार्ट नेकलाइन ब्लाउज

स्वीटहार्ट नेकलाइन ब्लाउज को अट्रैक्टिव लुक देने के लिए आप हैवी और स्टोन वर्क वाला नेकलेस कैरी करें। यह आपके आउटफिट को एलिगेंट लुक देगा।

क्वीन ऐनी नेकलाइन ब्लाउज

आप सिंपल साड़ी और लहंगे के साथ अगर क्वीन ऐनी नेकलाइन ब्लाउज को कैरी कर रही हैं, तो राउंड शेप नेकलेस परफेक्ट है। यह आपके लुक को स्टाइलिश बनाएगा।

स्ट्रेपलेस ब्लाउज

आप स्ट्रेपलेस आउटफिट्स को एलिगेंट और ग्लैमरस लुक देने के लिए सिंपल और डिसेंट राउंड नेक नेकलेस को ट्राई करें।

वी नेक ब्लाउज

आजकल लड़कियां वी नेक ब्लाउज पहनना काफी पसंद करती है। पार्टी-फंक्शन में इन्हें गॉर्जियस लुक देने के लिए आप चोकर नेकलेस को जरूर ट्राई करें। यह नेकलेस आपके आउटफिट लुक को कंप्लीट करने के साथ ग्लैमरस लुक देगा।

ऑफ शोल्डर ब्लाउज

आप ऑफ शोल्डर ब्लाउज और ड्रेसेज को स्टाइलिश लुक देने के लिए 3 लेयर्ड वाले नेकलेस को कैरी कर सकती हैं। ये आपके लुक को क्लासी बनाएगा। साथ ही, यह आपको रॉयल लुक देगा।

ब्लाउज को स्टाइलिश और ग्लैमरस लुक देने के लिए स्टोरी में दिखाए गए इन नेकलेस डिजाइन को ट्राई कर सकती हैं। फैशन से जुड़ी हर अपडेट के लिए बनें रहें JAGRAN.COM के साथ। Image Credit: Instagram