आज की खराब लाइफस्टाइल, गलत खानपान और बढ़ते प्रदूषण के चलते अधिकतर लोग बालों से जुड़ी समस्या से जूझ रहे हैं। इनमें बाल सिल्की न होना भी शामिल है।
आज हम आपको चिया सीड्स के बारे में बताएंगे, जिन्हें बालों में इस तरह से लगाने से आपको झाड़ू जैसे बालों से राहत मिल सकती है। आइए इसके बारे में विस्तार से जानें।
चिया सीड्स में फाइबर, प्रोटीन, ओमेगा-3 फैटी एसिड, कैल्शियम, मैग्नीशियम, फास्फोरस और एंटी-ऑक्सीडेंट्स जैसे पोषक तत्वों से भरपूर होते हैं। ये शरीर को निरोग रखते हैं।
चिया सीड्स शरीर के लिए लाभदायक होने के साथ-साथ बालों को अंदर से पोषण प्रदान करते हैं। ये न सिर्फ बालों को मजबूत बनाते हैं, बल्कि बालों को सिल्की बनाने का काम करते हैं।
आप झाड़ू जैसे बालों को सिल्की बनाने के लिए चिया सीड्स से बना हेयर जेल लगा सकते हैं। इसके लिए पानी और चिया सीड्स को एक साथ गर्म करें।
जब यह गर्म होने के बाद जेल जैसा बन जाए, तो इसे ठंडा होने पर एक छलनी की मदद से जेल को छान लें। सबसे पहले बालों में शैंपू लगाएं और इसके बाद जेल को लगाएं।
इस जेल को बालों की जड़ों में अच्छे से लगाएं और तकरीबन 20 से 30 मिनट के बाद बालों को ठंडे पानी से धो लें। इससे आपको बालों में फर्क नजर आएगा।
लेख में उल्लेखित सलाह और सुझाव सिर्फ सामान्य सूचना के उद्देश्य के लिए हैं। लाइफस्टाइल से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के लिए पढ़ते रहें jagran.com