अनचाहे बालो को कैसे हटाएं?


By Farhan Khan23, Feb 2025 08:00 PMjagran.com

अनचाहे बाल हटाने का प्रोसेस होता है खतरनाक

सभी चाहते हैं कि हमारी स्किन क्लीन, सॉफ्ट और अनचाहे बालों से फ्री हो, लेकिन अक्सर बाल हटाने का प्रोसेस दर्दनाक होता है।

अनचाहे बालों को हटाने की टिप्स

आज हम आपको बॉडी से अनचाहे बालों को हटाने के लिए कुछ ऐसी टिप्स बताएंगे, जिन्हें फॉलो करने से आपके दर्द न के बराबर होगा।

शेविंग करें

शरीर पर मौजूद अनचाहे बालों को हटाने का सबसे फास्ट और पेनलेस तरीका शेविंग है। इसके लिए आपको अच्छी क्वालिटी का रेजर और शेविंग जेल चाहिए।

रेजर को हल्के हाथ से चलाएं

रेजर को हल्के हाथ से चलाएं और बाल बिना दर्द के हट जाएंगे। आपको यह तरीका एक बार जरूर फॉलो करना चाहिए।

ट्रिमर का इस्तेमाल करें

अगर आप अपने बालों को पूरी तरह से हटाने की बजाय छोटा करना चाहते हैं, तो ट्रिमर एक अच्छा ऑप्शन है। यह खासतौर पर सेंसिटिव एरिया के लिए बढ़िया है।

बेसन और हल्दी का उबटन है बेस्ट

आप बेसन और हल्दी का उबटन भी इस्तेमाल कर सकते हैं। यह नेचुरल तरीके से बालों की ग्रोथ को धीमा कर देता है और त्वचा को भी निखारता है।

हेयर रिमूवल क्रीम

हेयर रिमूवल क्रीम एक बेहतरीन ऑप्शन है, अगर आप बिना दर्द के बाल हटाना चाहते हैं। यह क्रीम बालों को जड़ से नरम करके आसानी से हटाने में मदद करती है।

लेख में उल्लेखित सलाह और सुझाव सिर्फ सामान्य सूचना के उद्देश्य के लिए हैं। लाइफस्टाइल से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के लिए पढ़ते रहें jagran.com