Gmail की मेमोरी को खाली करने के लिए अपनाएं ये आसान तरीके


By Farhan Khan18, Dec 2024 05:23 PMjagran.com

Gmail की मेमोरी खाली करने के तरीके

गूगल की ओर से यूजर्स को फ्री में 15GB Gmail की मेमोरी दी जाती है। इसके बावजूद भी अगर आपकी मेमोरी फुल हो गई है, ये तरीके आजमा सकते हैं।

नए ई-मेल की प्राप्ति न होना

जब Gmail की मेमोरी फुल हो जाती है, तो नए ई-मेल मिलने बंद हो जाते हैं। इसके चलते समस्याओं का सामना करना पड़ता है।

स्पैम और ट्रैश फोल्डर्स को खाली करें

अपने स्पैम और ट्रैश फोल्डर्स को खाली कर दें। क्योंकि, इन फोल्डर्स में मौजूद ईमेल भी आपके स्टोरेज में गिने जाते हैं।

गैरजरूरी ईमेल हटाएं

प्रमोशन या सोशल टैब ओपन करें। सभी को सेलेक्ट करें और गैरजरूरी ईमेल हटा दें। इससे आपको काफी स्पेस मिल जाएगा।

न्यूजलेटर को अनसब्सक्राइब करें

जिन न्यूजलेटर या प्रमोशन्स की जरूरत अब आपको नहीं होती है। उन्हें अनसब्सक्राइब कर दें।

स्टोरेज मैनेजर पर जाएं

Google के स्टोरेज मैनेजर पर जाकर देखें कि कौन सी फाइल्स और ईमेल जगह ले रहे हैं और उन्हें सीधे हटा दें।

ईमेल की रिव्यू करें

उन ईमेल की रिव्यू करें और उन्हें हटा दें, जिनकी अब आपको जरूरत नहीं है। इससे आपकी Gmail की मेमोरी काफी खाली हो जाएगी।

इन तरीकों के अलावा आप अपने Google स्टोरेज प्लान को अपग्रेड करने पर भी विचार कर सकते हैं। टेक-ज्ञान से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के लिए पढ़ते रहें jagran.com