Weight Loss के लिए ऐसे इस्तेमाल करें प्याज, कुछ ही दिनों दिखने लगेगा असर


By Farhan Khan27, Jan 2025 12:44 PMjagran.com

वजन बढ़ने की समस्या

आज की खराब लाइफस्टाइल और गलत खानपान की वजह से लोग तेजी से मोटापे का शिकार हो रहे हैं। इसके लिए लोग तरह-तरह के उपाय भी आजमाते रहते हैं।

वेट लॉस के लिए ऐसे खाएं प्याज

अगर आप भी बढ़ते वजन से परेशान हैं, तो ऐसे में आप प्याज को इन तरीके से डाइट में शामिल कर वजन को कंट्रोल में रख सकते हैं। आइए इन तरीकों के बारे में विस्तार से जानें।  

प्याज में मौजूद पोषक तत्व

हेल्थ एक्सपर्ट्स के मुताबिक, प्याज फाइबर और क्वेरसेटिन जैसे पावरफुल एंटी-ऑक्सीडेंट्स से भरपूर होती है, जो मेटाबॉलिज्म को बूस्ट करने और शरीर की एक्स्ट्रा चर्बी को बर्न में बड़ा रोल प्ले करती है।

प्याज की सलाद का सेवन करें

वेट लॉस के लिए आप डाइट में प्याज की सलाद का सेवन कर सकते हैं। यह आपके डाइजेशन को भी बेहतर बनाने का काम करता है।

नींबू और शहद के साथ प्याज का रस पिएं

कई रिसर्च पेपर में यह बात निकलकर सामने आई है कि अगर आप सुबह खाली पेट नींबू और शहद के साथ प्याज का रस पीते हैं, तो इससे कैलोरी तेजी से बर्न होती है।

प्याज का सूप पिएं

प्याज का सूप कम कैलोरी वाला और पोषक तत्वों से भरपूर होता है। इसे नियमित रूप से खाने से पेट भरा रहता है और एक्स्ट्रा कैलोरी लेने से बचा जा सकता है।

प्याज से बनी चाय पिएं

प्याज, अदरक और दालचीनी से बनी चाय शरीर को डिटॉक्स करती है और वजन घटाने में मददगार होती है। आपको भी इस चाय का सेवन करना चाहिए।

लेख में उल्लेखित सलाह और सुझाव सिर्फ सामान्य सूचना के उद्देश्य के लिए हैं। लाइफस्टाइल से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के लिए पढ़ते रहें jagran.com