अजवाइन की पत्तियां ऐसे खाने से रहेंगे निरोग


By Farhan Khan25, Jan 2025 01:10 PMjagran.com

अजवाइन की पत्तियों में मौजूद पोषक तत्व

अजवाइन की पत्तियों में एंटी-ऑक्सीडेंट, एंटी-इंफ्लेमेटरी और एंटी-बायोटिक गुण पाए जाते हैं। यह आपको लंबे समय तक हेल्दी रखने में किसी अमृत से कम नहीं है।

अजवाइन की पत्तियां खाने के तरीके

आज हम आपको अजवाइन की पत्तियां खाने के अलग-अलग तरीके बताएंगे, जिससे आप निरोग रहेंगे। आइए इन तरीकों के बारे में विस्तार से जानें।

अजवाइन की पत्तियां चबाएं

हेल्थ एक्सपर्ट्स के मुताबिक, अगर आप अजवाइन की पत्तियों को चबाते हैं, तो इससे आपको पाचन संबंधित समस्याएं जैसे सूजन, गैस और कब्ज आदि को दूर रखने में मदद मिलती है।

अजवाइन की पत्तियों को पानी में उबाल कर पिएं

कई रिसर्च पेपर में यह बात निकलकर सामने आई है कि अजवाइन की पत्तियों को पानी में उबाल कर पीने से सांस संबंधित प्रॉब्लम को दूर रखने में मदद मिलती है।

पेट में दर्द से तुरंत राहत

वहीं, अगर आप इस पानी में हींग  और काला नमक डालकर इसका सेवन करते हैं, तो इससे आपको पेट के दर्द से तुरंत राहत मिल सकती है।

अजवाइन की पत्तियां का लेप दर्द वाली जगह लगाएं

अजवाइन की पत्तियों में एनाल्जेसिक गुण होते हैं, जिससे दांतों में दर्द, सिर में दर्द और शरीर में दर्द में राहत मिलती है। इसके लिए पत्तियों को पीसकर दर्द की जगह पर इसका लेप लगाएं।

अजवाइन की पत्तियों से चटनी बनाएं

आप अजवाइन की पत्तियों से चटनी बना सकते हैं। चटनी बनाने के लिए इन पत्तियों में लहसुन, हरी मिर्च और थोड़ा नींबू का रस मिक्स करें। इस तरह से आपकी चटनी बन जाएगी।

अजवाइन की पत्तियों से बनी चटनी खाने के फायदे

अजवाइन की पत्तियों से बनी चटनी का सेवन करने से पाचन एक दम बढ़िया रहता है। इसके चलते आपको पेट संबंधी समस्याओं से भी निजात मिल सकती है।

लेख में उल्लेखित सलाह और सुझाव सिर्फ सामान्य सूचना के उद्देश्य के लिए हैं। लाइफस्टाइल से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के लिए पढ़ते रहें jagran.com