एमएक्स प्लेअर पर बिल्कुल फ्री में देखिए ये शानदार वेब सीरीज


By Amrendra Kumar Yadav16, Dec 2023 06:00 PMjagran.com

सिनेमालवर्स के लिए अच्छा है यह साल

यह साल सिनेमालवर्स के लिए काफी अच्छा रहा है, इस साल कुछ बेहतरीन फिल्में और सीरीज रिलीज हुई हैं ऐसी कुछ सीरीज की बात करेंगे जो एमएक्स प्लेयर पर काफी हिट रही हैं।

आश्रम रही सबसे हिट

एमएक्स प्लेयर की यह सीरीज काफी हिट रही है, इसके तीन पार्ट आ चुके हैं। इस फिल्म में बॉबी देओल ने एक धर्मगुरु का रोल अदा किया है जिसके ऊपर कई तरह के आरोप लगते हैं।

भौकाल हुई हिट

भौकाल सीरीज एमएक्स प्लेयर की काफी हिट सीरीज रही है। इस सीरीज में दो गैंग की कहानी दिखाई गई है जिससे शहर परेशान है। ऐसे शहर में पुलिस के रोल को दिखाया गया है।

हाई सीरीज

इस सीरीज को आईएमडीबी पर 8.3 रेटिंग मिली है। एमएक्स पर इसे देख सकते हैं। इसकी कहानी एक ऐसे लड़के की है जो नशे की लत का शिकार है उसे रिहैब में भर्ती किया जाता है।

हैलो मिनी

यह एक रोमांटिक थ्रिलर सीरीज है, इसे आईएमडीबी पर 7.8 रेटिंग मिली है। इस सीरीज में एक लड़की की कहानी दिखाई गई है।

क्वीन सीरीज

इस सीरीज में तमिलनाडु की पूर्व मुख्यमंत्री जयललिता की कहानी दिखाई गई है। इसमें राम्या कृष्णन ने रोल अदा किया है।

हे प्रभु सीरीज

अगर कॉमेडी के शौकीन हैं तो इस सीरीज को जरूर देखें। इस सीरीज में एक ऐसे लड़के की कहानी दिखाई गई है, जिसकी सोशल प्लेटफॉर्म्स पर बहुत फैंस है लेकिन बाद में उसे एहसास होता है कि सोशल मीडिया की पॉपुलैरिटी से असल जिंदगी की परेशानियां खत्म नहीं होती।

चीज केक जरूर देखें

अगर पेट लवर हैं तो चीज केक सीरीज जरूर देखें, इसमें एक पेट डॉग की कहानी दिखाई गई है जो कपल को एक-दूसरे के और करीब लाता है।

पढ़ते रहें

एंटरटेनमेंट से जुड़ी ऐसी ही अन्य खबरों के लिए पढ़ते रहें jagran.com