Netflix पर मौजूद हैं, नवाजुद्दीन सिद्दीकी की बेहतरीन एक्टिंग से लबरेज ये फिल्मे


By Prakhar Pandey10, Sep 2022 07:25 PMjagran.com

रमन राघव 2.0

नवाज की ये फिल्म एक साइकोलॉजिकल थ्रिलर फिल्म हैं। इसे अनुराग कश्यप द्वारा डायरेक्ट किया गया हैं।

मांझी: द माउंटेन मैन

ये फिल्म एक बायोपिक फिल्म हैं,इसमें जीता राम मांझी का किरदार नवाज ने निभाया हैं।

तीन

तीन एक मिस्ट्री थ्रिलर फिल्म हैं, इस फिल्म में नवाज के किरदार को काफी सराहा गया था। इसमें उनके अलावा अमिताभ बच्चन और विद्या बालन भी हैं।

मंटो

सआदत हसन मंटो पर बेस्ड इस फिल्म में नवाज ने लीड रोल निभाया हैं, यह एक बायोग्राफिकल ड्रामा फिल्म हैं।

गैंग्स ऑफ वासेपुर 2

अनुराग कश्यप द्वारा निर्देशित इस फिल्म में नवाज की एक्टिंग ने लोगों को खूब एंटरटेन किया था।

ठाकरे

बाला साहेब ठाकरे के जीवन पर बनी इस फिल्म में नवाज ने लीड रोल निभाया है।सिनेमाघरों में भी लोगों ने इस फिल्म को खूब पसंद किया था।

रात अकेली है

नेटफ्लिक्स पर मौजूद नवाज की ये फिल्म एक क्राइम थ्रिलर ड्रामा हैं। फिल्म में नवाज के किरदार का नाम इंस्पेक्टर जटिल यादव हैं।

मोतीचूर चकनाचूर

मोतीचूर चकनाचूर एक कॉमेडी ड्रामा फिल्म हैं।ये फिल्म भी इस समय नेटफ्लिक्स पर मौजूद है।

मॉम

2017 में आई इस फिल्म में नवाज के किरदार की काफी तारीफ हुई थी।इस फिल्म में नवाज के अलावा दिवंगत श्रीदेवी भी थी।

All Photo Credits: Instagram