काफी लोग हॉरर फिल्मों के शौकीन होते हैं क्योंकि बचपन में दादी और नानी भूतों की कहानियां सुनाया करती थीं। जिनको सुनकर काफी मजा तो आता था, लेकिन डर भी बहुत लगता था।
वैसे तो इंडिया में भारतीय सिनेमा में उस लेवल का हॉरर नहीं मिलता, जितना हॉलीवुड में होता है। लेकिन आज हम आपको इंडिया की उन सीक्रेट हॉरर मूवीज के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्हें शायद ही पहले कभी आपने सुना होगा।
साल 2011 में फिल्माई 404: एरर नॉट फाउंड हिंदी हॉरर फिल्मों में से एक है। यह फिल्म एक कॉलेज पर है, जिसमें एक नया लड़का एडमिशन लेता है। वहीं, कॉलेज में एक कमरा काफी सालों से बंद पड़ा है क्योंकि वहां के एक स्टूडेंट ने बहुत समय पहले सुसाइड कर लिया था। दरअसल, वो लड़का उसी रूम में ठहरता है। आगे क्या हुआ उसके रूम में भूत का तांडव कैसे मचा, इसे जानने के लिए फिल्म को यूट्यूब पर देख सकते हैं।
साल 2015 में आई डेमोंटे कॉलोनी चार दोस्तों की कहानी पर आधारित है। यह चार दोस्त एक भूतिया महल में एंट्री करते हैं। महल से बाहर सभी सही सलामत आते हैं, लेकिन ट्विस्ट ये है कि इन चारों में से एक दोस्त मरा हुआ होता है, क्योंकि उसके अंदर एक आत्मा घुस जाती है। अब वो कौन-सा दोस्त है, ये जानने के लिए आप इसे यूट्यूब पर भी देख सकते हैं।
मलयालम सिनेमा की ये शानदार फिल्म भूतकालम साल 2022 में रिलीज हुई थी। यह पूरी फिल्म दो मां और बेटे की कहानी पर है, लेकिन मूवी में मजा तब आता है, जब इनके जिंदगी में एक डरावना भूत आता है। हालांकि, फिल्म में कई सारे हॉरर सीन्स हैं, जिन्हें आप अकेले नहीं दे पाएंगे। यह फिल्म आपको ओटीटी पर आराम से मिल जाएगी।
साल 2019 में आई कन्नड़ सिनेमा की हॉरर फिल्म भिन्न बेहतरीन मूवीज में से एक है। इस फिल्म में एक लड़की भूतिया फिल्म की कहानी पढ़ती है, लेकिन पढ़ते-पढ़ते उसे ऐसा लगता है कि उसकी दिमागी हालत खराब हो रही है क्योंकि स्टोरी में मरे हुए लोग जिंदा होने लगते हैं। मूवी की कहानी को और ज्यादा जानने के लिए एक बार ओटीटी पर जरूर देखें।
मोस्ट हॉरर एंड थ्रिलर फिल्म आमिस साल 2019 में आई थी। बता दें कि इस फिल्म की शुरुआत एक लव अफेयर से शुरू होती है, जो एक टीचर और स्टूडेंट के बीच होता है। मूवी में टीचर को एक ऐसी चीज खाने की आदत होती है, जो वह स्टूडेंट पूरी करता है। आखिर वो क्या चीज है इसे जानने के लिए आप इस फिल्म को जरूर देखें। यह मूवी आपको ओटीटी प्लेटफॉर्म सोनी लिव पर आसानी से मिल जाएगी।
ऐसी ही और हॉरर फिल्मों के बारे में जानने और देखने के लिए जुड़े रहें jagran.com के साथ। Image Credit: IMDb