ज्यादातर लड़कियों के बाल जल्द ही ड्राई, रफ और धीरे धीरे कमजोर होने लगते हैं। क्या आपको भी इन समस्याओं का सामना करना पड़ता हैं? अगर हां, तो चिंता न करें। आज हम आपके लिए कुछ ऐसे नेचुरल चीजों को लेकर आए हैं, जिनसे आप बालों को धोकर शाइनी और खूबसूरत बना सकती हैं।
बालों को मुलायम और मॉइश्चराइज करने के लिए कोकोनट ऑयल में एलोवेरा जेल को मिलकर बालों पर लगाएं। यह आपकी स्कैल्प को हाइड्रेट करेगा, जिससे बाल मुलायम और सिल्की होंगे।
रात भर की भीगी हुई मेथी को पीसकर उसमें दही को मिलकर बालों में अच्छे से लगाएं। इसे लगाने से बालों का झड़ना कम होगा।
बालों को लंबा करने के लिए आप शहद में ग्रीन टी मिलकर स्कैल्प पर लगाएं। ये हेयर फॉल को कंट्रोल करेगा। साथ ही, बालों की लंबाई तेजी से बढ़ने लगेगी।
यह तीनों चीजें बालों के लिए बेहद फायदेमंद होती हैं। अगर आप बालों से डैंड्रफ को साफ करना चाहती हैं, तो इन तीनों चीजों को रातभर भिगोने के बाद इसका अच्छे से पेस्ट बनाकर बालों में लगाएं।
दही बालों को मुलायम और चमकदार बनाता है। साथ ही, बेसन स्कैल्प को साफ करने में मदद करता है। इन दोनों चीजों को आपस में मिलाकर लगाने से स्कैल्प और बालों में चमक आ जाती है।
बालों में क्लींजर के लिए आप गुलाब जल और मुल्तानी मिट्टी का इस्तेमाल कर सकती हैं। यह बालों की गंदगी को हटाने के साथ-साथ उन्हें शाइनी, मुलायम और हाइड्रेट भी करता है।
घर की इन 6 चीजों से आप अपने बालों को मुलायम और चमकदार बना सकते हैं। फैशन से जुड़ी हर अपडेट के लिए देखते रहें JAGRAN.COM के साथ। Image Credit: FreePik