बीमारियों से बचना है तो पैदल चलना है एक बेहतरीन एक्सरसाइज


By Priyanka Singh04, Aug 2022 12:03 PMjagran.com

ब्रेन स्ट्रोक का खतरा कम

सप्ताह में दो घंटे चलने से ब्रेन स्ट्रोक का खतरा 30% तक घट जाता है।

बढ़ती है मेमोरी पावर

हफ्ते में अगर आप 3 बार 40-40 मिनट की चहलकदमी करते हैं, तो दिमाग तेज होगा।

मूड रहता है अच्छा

दिन में अगर आप 30 मिनट चलेंगे, तो डिप्रेशन का खतरा 30% तक कम हो जाता है।

हार्ट रहता है हेल्दी

हफ्ते के ज्यादातर दिन 30-60 मिनट की चहलकदमी दिल के दौरे का खतरा घटाती है।

बढ़ जाती है उम्र

हर हफ्ते 75 मिनट पैदल चलना आपकी जिंदगी कम से कम दो साल बढ़ा सकता है।

कंट्रोल में रहता है वजन

हर दिन 1 घंटा चलने लगेंगे, तो मोटापे का डर 50% खत्म हो जाएगा।

डायबिटीज का खतरा होता है कम

हर दिन 3500 कदम चलने से डायबिटीज का खतरा भी 29% नीचे आ जाता है।

हड्डियां रहती हैं मजबूत

सप्ताह में चार घंटे चलने से हिप फैक्चर का खतरा 43% तक कम हो जाता है।

जिंदगी भर हेल्दी लाइफ जीने के लिए अपनाएं ये 7 आदतें