विटामिन-डी की कमी से हो सकती हैं ये परेशानियां


By Priyam Kumari15, Nov 2025 01:31 PMjagran.com

विटामिन-डी की कमी कैसे दूर करें?

विटामिन-डी का सबसे बेहतरीन सोर्स सूरज की रोशनी है, लेकिन बावजूद इसके ज्यादातर लोगों में विटामिन-डी की मात्रा कम पाई जाती है। आइए जानें कि इस कमी से क्या समस्याएं हो सकती हैं।

लगातार थकान और कमजोरी

बिना ज्यादा काम किए भी थकान महसूस होना विटामिन D की कमी का बड़ा संकेत है। इससे शरीर कमजोर पड़ता है और एनर्जी लेवल नीचे चला जाता है।

हड्डियां कमजोर होना

विटामिन D की कमी से कैल्शियम ठीक से अवशोषित नहीं होता। इससे हड्डियां पतली, कमजोर और फ्रैक्चर-प्रोन हो जाती हैं। कम उम्र में भी बोन पेन शुरू हो सकता है।

इम्युनिटी का कमजोर होना

विटामिन D इम्यून सिस्टम को मजबूत रखता है। इसकी कमी से बार-बार सर्दी-जुकाम, वायरल या इंफेक्शन होना आम बात है।

मांसपेशियों में दर्द और ऐंठन

शरीर में विटामिन D की कमी से मसल्स प्रॉपर तरीके से काम नहीं कर पातीं, जिससे पैरों में खिंचाव, कमर दर्द और हाथ-पैरों में ऐंठन शुरू हो जाती है।

मूड स्विंग्स और डिप्रेशन

विटामिन D हार्मोन बैलेंस पर असर डालता है। इसकी कमी से चिड़चिड़ापन, लो मूड, एंग्जायटी और डिप्रेशन जैसे लक्षण बढ़ सकते हैं।

हाई BP और हार्ट से जुड़ी दिक्कतें

रिसर्च के मुताबिक, लंबे समय तक विटामिन D की कमी हार्ट हेल्थ पर भी असर डाल सकती है और ब्लड प्रेशर बढ़ने का जोखिम बढ़ाती है।

बाल झड़ना और स्किन प्रॉब्लम्स

कमी से बाल तेजी से झड़ने लगते हैं और स्किन डल व ड्राई हो जाती है। कुछ लोगों में स्किन रैश भी दिख सकते हैं।

हर किसी को सुबह 15-20 मिनट धूप में बैठना चाहिए। ऐसी ही तमाम खबरों को पढ़ते रहने के लिए जुड़े रहेंjagran.com के साथ। All Images Credit: Canva