हर साल 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस मनाया जाता है। जानकारी के लिए बता दें कि हमारा देश 15 अगस्त 1947 को स्वतंत्र हुआ था। इस बार देश 79वां स्वतंत्रता दिवस मनाएगा।
15 अगस्त से इस बार लॉन्ग वीकेंड पड़ रहा है। ऐसे में अगर आप अपने वीकेंड को और भी खास बनाना चाहते हैं, तो इसके लिए आप ये जगहें विजिट कर सकते हैं। आइए इन जगहों के बारे में जानें।
राजस्थान में स्थित जयपुर घूमने के लिए एकदम बेस्ट जगह है। यहां आप हवा महल, आमेर फोर्ट, और जंतर मंतर के अलावा ऐतिहासिक इमारतें देख सकते हैं।
जयपुर में आप जल महल के पास बोटिंग का मजा भी ले सकते हैं। इसके अलावा यहां आप शॉपिंग भी कर कर सकते हैं। जयपुर शॉपिंग के लिए काफी फेमस है।
आप अपने वीकेंड को एन्जॉय करने के लिए हिमाचल प्रदेश में स्थित शिमला जा सकते हैं। शिमला में आप मॉल रोड घूम सकते हैं और शॉपिंग का भी आनंद ले सकते हैं।
शिमला में आप ट्रैकिंग और स्नो जैसी एक्टिविटीज भी कर सकते हैं। यहां आपको बर्फबारी भी देखने को मिल जाएगी। शिमला में कैम्पिंग का भी लुत्फ उठा सकते हैं।
अपने लॉन्ग वीकेंड के लिए आप गोवा जरूर आए। यह जगह बीच, पार्टी और सी फूड्स के लिए एकदम बेस्ट मानी जाती है। यहां आप कैम्पिंग, स्कीइंग, बोटिंग और ट्रैकिंग आदि कर सकते हैं।
गोवा में आपको कई मशहूर फोर्ट्स, धार्मिक स्थल, अंजुना बीच और दुधसागर फॉल्स आदि भी देखने की मिलेगी और ये सब चीजें आपके वीकेंड को यादगार बना देंगी।
लेख में दी गई सलाह और सुझाव केवल सामान्य सूचना के उद्देश्य से हैं। लाइफस्टाइल से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के लिए पढ़ते रहें jagran.com