मार्च महीना में प्रकृति का अद्भुत नजारा देखने को मिलता है, इस महीने में न तो ज्यादा गर्मी होती है और न ही सर्दी। इस महीने में लोग कहीं घूमने जाने का प्लान करते हैं जहां पर वह दोस्तों व परिवार के साथ कुछ पल एंजॉय कर पाएं।
ऐसे में अगर आप भी कहीं घूमने जाने का प्लान करते हैं तो इस महीने इन जगहों पर घूमने का प्लान कर सकते हैं।
पश्चिम बंगाल का यह स्थान पर्यटकों की पहली पसंद है, यहां पर देखने की बहुत सुंदर सी जगहें हैं। यहां के सुंदर दृश्य आपका मन मोह लेंगे। यहां घूमने के लिए मार्च का महीना काफी शुभ रहने वाला है।
राजस्थान की राजधानी जयपुर पिंक सिटी के नाम से मशहूर है, यहां पर देश-विदेश से लोग घूमने के लिए आते हैं। यहां पर विशाल किले, बाजार, राजशाही व्यंजनों का स्वाद भी ले सकते हैं।
इस मौसम में किसी धार्मिक जगह पर घूमने जाना चाहते हैं तो हरिद्वार बेस्ट प्लेस है। यहां पर गंगा नदी के तट पर हर की पौड़ी है, जिसकी धार्मिक रूप से बहुत महत्ता है।
हिमाचल प्रदेश का यह खूबसूरत प्लेस पर्यटकों को बहुत पसंद आता है। यह एक तीर्थ स्थान के रूप में जाना जाता है, यहां पर ज्वाला देवी, कांगडा देवी, बैजनाथ मंदिर आदि जगहें हैं, इन जगहों पर जाकर शांति और सुकून का अनुभव होता है।
वहीं अगर मस्ती करना चाहते हैं तो गोवा इसके लिए बेस्ट डेस्टिनेशन है, यहां पर बीच के किनारे मस्ती कर सकते हैं और बोट राइडिंग तथा शाम में पार्टी एंजॉय कर सकते हैं।
वहीं अगर इतिहास में रुचि है और कुछ सुंदर जगहों को एक्सप्लोर करना चाहते हैं तो आगरा आपके लिए बेस्ट है, यहां पर आगरा फोर्ट, ताजमहल जैसी सुंदर इमारतों का दीदार कर सकते हैं।
मार्च महीने में घूमने के लिए ये जगहें बेस्ट हैं, लाइफस्टाइल और ट्रेवल से जुड़ी ऐसी ही अन्य खबरों के लिए पढ़ते रहें JAGRAN.COM