विश्वकर्मा पूजा पर करें ये उपाय, नहीं होगी धन की कमी


By Ashish Mishra16, Sep 2024 12:15 PMjagran.com

विश्वकर्मा पूजा

इस दिन विश्वकर्मा भगवान की विधि-विधान से पूजा की जाती है। विश्वकर्मा पूजा के दिन कई काम करने चाहिए। आइए जानते हैं कि इस दिन कौन से उपाय करने से धन की कमी दूर होती है?

सूर्य देव का राशि परिवर्तन

सूर्य 16 सितंबर को संध्याकाल 07 बजकर 52 मिनट पर सिंह राशि से निकलकर कन्या राशि में प्रवेश करेंगे। इसके बाद सूर्य देव 26 सितंबर को हस्त नक्षत्र में प्रवेश करेंगे।

विश्वकर्मा पूजा कब है?

हर वर्ष 17 सितंबर को विश्वकर्मा पूजा मनाई जाती है। वहीं, इस साल सूर्य देव 16 सितंबर को कन्या राशि में गोचर करेंगे। ऐसे में इस साल 16 सितंबर को विश्वकर्मा पूजा मनाई जाएगी।

विश्वकर्मा पूजा उपाय

कई उपाय ऐसे होते हैं, जिन्हें विश्वकर्मा पूजा के दिन करने से आर्थिक स्थिति बेहतर होती है। इसके साथ ही, परिवार में सुख-समृद्धि का आगमन होता है।

व्यापार में लाभ के उपाय

विश्वकर्मा पूजा के दिन छोटे बच्चों को खट्टी मिठी गोली और गुड़ खिलाना चाहिए। ऐसा करने से व्यापार में लाभ होता है और व्यक्ति तरक्की करता है।

धन की कमी दूर करने के उपाय

विश्वकर्मा पूजा के दिन स्नान करने के बाद भगवान विश्वकर्मा की तस्वीर के आगे अक्षत, फल, फूलों से बनी माला, चंदन, सुपारी और पीली सरसों अर्पित करें। ऐसा करने से धन की कमी दूर होती है।

नौकरी में सफलता

विश्वकर्मा पूजा के दिन पूजा करने के बाद कलाई में लाल धागा बांधना चाहिए। इसके अलावा, मंदिर में जाकर गरीब और जरूरतमंद लोगों को अन्न दान करना चाहिए।

परिवार में सुख-समृद्धि

विश्वकर्मा पूजा के दिन इन उपायों को करने से परिवार में सुख-समृद्धि का आगमन होता है। इसके साथ ही, गृह क्लेश से छुटकारा मिलता है।

पढ़ते रहें

धन की कमी दूर करने के उपाय को जानने समेत अध्यात्म से जुड़ी तमाम जानकारियों के लिए जुड़े रहें jagran.com के साथ