भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज और पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली इन दिनों काफी फॉर्म में चल रहे हैं।
हाल में कोहली ने श्रीलंका के खिलाफ तीसरे वन्डे मैच में 166 रन की नाबाद पारी खेली थी जो कि उनके वनडे करियर का सर्वश्रेष्ठ रिकॉर्ड रहा।
विराट कोहली के नाम वनडे में कुल 46 शतक हैं और इस मामले में कोहली महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ने के बेहद करीब आ गए हैं।
सचिन तेंदुलकर के नाम वनडे में सबसे ज़्यादा शतक लगाने का रिकॉर्ड कायम है, जिन्होंने अपने वनडे करियर में कुल 49 शतक जड़े। विराट कोहली सचिन का रिकॉर्ड तोड़ने से केवल 3 शतक दूर है।
वनडे क्रिकेट में सबसे ज़्यादा शतक लगाने का रिकॉर्ड तीन खिलाडियों के नाम है, जिसमें पहले नंबर मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर आते हैं, जिन्होंने 463 मैच में 49 शतक लगाए।
दूसरे नंबर पर पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली का नाम आता है, जिन्होंने 268 मैच में 46 शतक जड़े।
तीसरे नंबर पर दिल्ली कैपिटल्स के कोच रिकी पोंटिंग आते हैं, जिन्होंने 375 मैच में कुल 30 शतक लगाए।
कोहली की वनडे पारियों की बात करें तो पिछली चार इनिंग में वे दो बार श्रीलंका के खिलाफ और बांग्लादेश के खिलाफ एक बार शतक लगा चुके हैं।