कोहली सचिन का रिकॉर्ड तोड़ने से सिर्फ 3 शतक दूर


By Farhan Khan24, Jan 2023 11:15 AMjagran.com

विराट कोहली

भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज और पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली इन दिनों काफी फॉर्म में चल रहे हैं।

166 रन की नाबाद पारी

हाल में कोहली ने श्रीलंका के खिलाफ तीसरे वन्डे मैच में 166 रन की नाबाद पारी खेली थी जो कि उनके वनडे करियर का सर्वश्रेष्ठ रिकॉर्ड रहा।

रिकॉर्ड तोड़ने के बेहद करीब

विराट कोहली के नाम वनडे में कुल 46 शतक हैं और इस मामले में कोहली महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ने के बेहद करीब आ गए हैं।

सचिन तेंदुलकर

सचिन तेंदुलकर के नाम वनडे में सबसे ज़्यादा शतक लगाने का रिकॉर्ड कायम है, जिन्होंने अपने वनडे करियर में कुल 49 शतक जड़े। विराट कोहली सचिन का रिकॉर्ड तोड़ने से केवल 3 शतक दूर है।

49 शतक

वनडे क्रिकेट में सबसे ज़्यादा शतक लगाने का रिकॉर्ड तीन खिलाडियों के नाम है, जिसमें पहले नंबर मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर आते हैं, जिन्होंने 463 मैच में 49 शतक लगाए।

किंग कोहली

दूसरे नंबर पर पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली का नाम आता है, जिन्होंने 268 मैच में 46 शतक जड़े।

रिकी पोंटिंग

तीसरे नंबर पर दिल्ली कैपिटल्स के कोच रिकी पोंटिंग आते हैं, जिन्होंने 375 मैच में कुल 30 शतक लगाए।

श्रीलंका और बांग्लादेश के खिलाफ

कोहली की वनडे पारियों की बात करें तो पिछली चार इनिंग में वे दो बार श्रीलंका के खिलाफ और बांग्लादेश के खिलाफ एक बार शतक लगा चुके हैं।