विनायक चतुर्थी कब है? इस शुभ योग में करें गणेश जी की पूजा


By Ashish Mishra30, Sep 2024 12:09 PMjagran.com

विनायक चतुर्थी

सनातन धर्म में विनायक चतुर्थी का विशेष महत्व होता है। इस दिन भगवान गणेश की पूजा की जाती है। आइए जानते हैं कि अक्टूबर महीने में विनायक चतुर्थी कब है?

विनायक चतुर्थी कब है?

पंचांग के अनुसार, साधक अक्टूबर महीने में 06 तारीख को विनायक का चतुर्थी का व्रत रख सकते हैं। इस दिन बप्पा की पूजा करने से सुख-समृद्धि की प्राप्ति होती है।

विनायक चतुर्थी शुभ मुहूर्त

आश्विन माह के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि की शुरुआत 06 अक्टूबर को सुबह 07 बजकर 49 मिनट पर शुरू होगी। वहीं, इसका समापन 07 अक्टूबर को सुबह 09 बजकर 47 मिनट पर होगा।

विनायक चतुर्थी पर शुभ योग

इस दिन दुर्लभ प्रीति योग का निर्माण हो रहा है। इसके साथ ही, रवि योग और रात में भद्रावास योग भी बन रहा है। इन योग में गणेश जी की पूजा करना शुभ होता है।

मंत्र का जाप करें

विनायक चतुर्थी पर वक्रतुंड महाकाय, सूर्य कोटि समप्रभ: । निर्विघ्नं कुरु मे देव शुभ कार्येषु सर्वदा मंत्र का जाप करना बेहद शुभ माना जाता है। इससे बप्पा जी प्रसन्न होते हैं।

दूर्वा चढ़ाएं

भगवान गणेश को दूर्वा बेहद प्रिय है। विनायक चतुर्थी पर बप्पा की पूजा करते समय 21 दूर्वा चढ़ाना शुभ होता है। इससे गणपति का आशीर्वाद प्राप्त होता है।

मोदक का भोग लगाएं

गणेश जी को मोदक पसंद है। बप्पा की पूजा करते समय मोदक का भोग लगाना चाहिए। इससे व्यक्ति के जीवन में किसी भी चीज की कमी नहीं होती है।

धन प्राप्ति के योग

विनायक चतुर्थी पर इस शुभ योग में गणेश जी की पूजा करने से धन प्राप्ति के योग बनते हैं। इसके साथ ही, साधक करियर में खूब तरक्की करता है और रुके हुए कार्य भी होने लगते हैं।

पढ़ते रहें

सालभर पड़ने वाले त्योहार और विशेष तिथियों के बारे में जानने समेत अध्यात्म से जुड़ी तमाम जानकारियों के लिए जुड़े रहें jagran.com के साथ