विनायक चतुर्थी कब है? जानें शुभ मुहूर्त


By Ashish Mishra06, Jun 2024 11:58 AMjagran.com

विनायक चतुर्थी

सनातन धर्म में विनायक चतुर्थी का विशेष महत्व होता है। इस दिन भगवान गणेश की पूजा की जाती है। आइए जानते हैं कि गणेश चतुर्थी कब है?

भगवान गणेश को प्रसन्न करें

गणेश चतुर्थी पर बप्पा की विधि-विधान से पूजा करनी चाहिए। ऐसा करने से जीवन में आने वाली परेशानियां दूर होने लगती हैं।

गणेश चतुर्थी कब है?

पंचांग के अनुसार, गणेश चतुर्थी का व्रत 10 जून को रखा जाएगा। इस दौरान भगवान गणेश को दूर्वा अर्पित करते पूजा करनी चाहिए।

गणेश चतुर्थी शुभ मुहूर्त

ज्येष्ठ माह के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि 09 जून को दोपहर 03 बजकर 44 मिनट पर शुरू होगी। इस तिथि का समापन 10 जून को दोपहर 04 बजकर 14 मिनट पर होगा।

बप्पा को दूर्वा अर्पित करें

गणेश चतुर्थी के दौरान बप्पा की पूजा करते समय दूर्वा अर्पित करना चाहिए। इस दौरान दूर्वा के साथ हल्दी रखकर पूजा करें।

धन की कमी दूर करना

11 दूर्वा और हल्दी को पीले कपड़े में बांधकर तिजोरी में रखें। ऐसा करने से कभी भी धन की कमी नहीं होती है।

गुड़ का भोग लगाएं

गणेश चतुर्थी के अवसर पर बप्पा को गुड़ में देसी घी मिलाकर भोग लगाना चाहिए। इसके बाद इसे गाय को खिलाने से आर्थिक तंगी दूर होने लगती है।

घर में गणेश यंत्र रखें

गणेश चतुर्थी पर घर में गणेश यंत्र को स्थापित करना चाहिए। नियमित इस यंत्र की पूजा करने से घर में सुख-समृद्धि बनी रहती है।

पढ़ते रहें

साल-भर पड़ने वाले त्योहारों और विशेष तिथियों के बारे में जानने समेत अध्यात्म से जुड़ी तमाम जानकारियों के लिए जुड़े रहें jagran.com के साथ