New Year 2025: Vinayak Chaturthi कब है? जानें डेट और शुभ मुहूर्त


By Ashish Mishra27, Dec 2024 01:10 PMjagran.com

विनायक चतुर्थी 2025

सनातन धर्म में विनायक चतुर्थी का विशेष महत्व होता है। इस दिन भगवान गणेश की पूजा की जाती है। आइए जानते हैं कि साल 2025 में विनायक चतुर्थी कब है?

विनायक चतुर्थी कब है?

पंचांग के अनुसार, साल 2025 में 03 जनवरी को विनायक चतुर्थी का व्रत रखा जाएगा। इस दिन गणेश जी की पूजा करने से जीवन में आने वाले संकट दूर होते हैं।

विनायक चतुर्थी शुभ मुहूर्त

पंचांग के अनुसार, साल 2025 में विनायक चतुर्थी की शुरुआत 03 जनवरी को देर रात 01 बजकर 08 मिनट पर होगी। वहीं, इसका समापन 03 जनवरी को रात 11 बजकर 39 मिनट पर होगा।

विनायक चतुर्थी पर शुभ योग

इस दिन सिद्धि योग का निर्माण हो रहा है। इसके अलावा, रवि योग, धनिष्ठा और शतभिषा नक्षत्र का भी योग बन रहा है। इस योग में पूजा करने से आय, आयु और सौभाग्य में वृद्धि होती है।

गणेश जी को चढ़ाएं ये चीजें

विनायक चतुर्थी पर पूजा करते समय गणेश जी को पुष्प, फल, दूर्वा, चंदन, रोली और कुमकुम आदि चढ़ाने चाहिए। इससे सौभाग्य की प्राप्ति होती है।

मंत्र का जप करें

भगवान गणेश की पूजा करते समय ॐ गं गणपतये नमः मंत्र का जप करना चाहिए। इसके अलावा, गणेश स्तोत्र का पाठ करने से गणपति प्रसन्न होते हैं।

दीपक जलाएं

विनायक चतुर्थी पर पूजा करते समय गणेश जी के सामने चौमुखी दीपक जलाना चाहिए। इससे कर्ज से छुटकारा मिलता है और रुका हुआ धन वापस मिलता है।

आर्थिक स्थिति होगी बेहतर

धन की कमी का सामना करने वाले साधकों को विनायक चतुर्थी पर गणेश जी की पूजा करनी चाहिए। ऐसा करने से आर्थिक स्थिति बेहतर होने लगती है।

पढ़ते रहें

सालभर पड़ने वाले त्योहार और विशेष तिथियों के बारे में जानने समेत अध्यात्म से जुड़ी तमाम जानकारियों के लिए जुड़े रहें jagran.com के साथ