45 की Vidya Balan का Hot ब्लैक ड्रेसेज कलेक्शन


By Shradha Upadhyay25, Mar 2024 06:14 PMjagran.com

बंगाली ब्यूटी विद्या बालन

विद्या बालन बंगाली ब्यूटी और बॉलीवुड फिल्मों की बेहतरीन अभिनेत्री हैं। एक्ट्रेस ने 'परिणीता' फिल्म से बॉलीवुड की दुनिया में कदम रखा। इसके बाद उन्होंने इंडस्ट्री में कई हिट फिल्में की।

विद्या ड्रेसिंग सेंस का जलवा

45 साल की उम्र में अभिनेत्री का ड्रेसिंग सेंस यंग एक्ट्रेसेज को मात देता है। विद्या बालन के वेस्टर्न से लेकर इंडियन हर लुक हॉट होते हैं।

विद्या हॉट ब्लैक ड्रेसेज कलेक्शन

आज हम आपको एक्ट्रेस का हॉट ब्लैक ड्रेसेज कलेक्शन दिखाने जा रहे हैं। जिससे 40 प्लस आइडिया लेकर खुद को बोल्ड बना सकती हैं।

विद्या हाई स्लिट गाउन

इस ब्लैक कलर के हाई स्लिट गाउन में एक्ट्रेस बेहद किलर अंदाज में नजर आ रहे हैं। इसके साथ उन्होंने स्ट्रेट हेयर से अपना लुक कंप्लीट किया है।

विद्या पेंट सेट

इस समर सीजन 40 प्लस विद्या के इस ब्लैक पेंट क्रॉप टॉप और प्रिंटेड श्रग से खुद को बोल्ड लुक दे सकती हैं। समर वेकेशन में आप इसे कॉपी कर सकती हैं।

विद्या इंडो-वेस्टर्न

आप भी अभिनेत्री की तरह ब्लैक व्हाइट फ्लोरल प्रिंट इंडो-वेस्टर्न ड्रेस कर्ली हेयर लुक को किसी भी छोटे फंक्शन या किटी पार्टी में ट्राई कर सकती हैं।

विद्या सेक्विन गाउन

इस ब्लैक कलर के सेक्विन गाउन डीपनैक गाउन में विद्या अपना परफेक्ट फिगर फ्लॉन्ट करती नजर आ रही हैं। नाइट पार्टीज के लिए ये लुक बेस्ट है।

रेप अराउंड ड्रेस

40 प्लस विद्या की इस ब्लैक रेप अराउंड ड्रेस को किसी भी पार्टी में कैरी करके खुद को हॉट बना सकती हैं। जिसकी पार्टी में हर कोई तारीफ करेगा।

एंटरटेनमेंट से जुडे हर अपडेट के लिए बने रहें www.jagran.com के साथ