Vicky - Katrina राजस्थान ट्रिप जमकर कर रहे एन्जॉय, फिर शेयर की फोटोज


By Shradha Upadhyay30, Dec 2022 01:22 PMjagran.com

राजस्थान ट्रिप एन्जॉय

विक्की कौशल और कटरीना कैफ इन दिनों अपनी राजस्थान ट्रिप को जमकर एन्जॉय कर रहे हैं।

शेयर की फोटोज

इस बीच एक बार फिर इस कपल ने कई शानदार फोटोज शेयर की हैं।

सनसेट का नजारा

विक्की- कटरीना ने साथ में बैठे हुए सामने सनसेट का खूबसूरत नजारा एन्जॉय करते हुए ये फोटो शेयर की है।

मस्ती भरे पल

इस फोटो में विक्की शर्टलेस होकर कैक्टस ले पेड़ के पीछे खड़े होकर कटरीना से मस्तीभरे अंदाज में फोटोज क्लिक करा रहे हैं।

फनी मूमेंट

शादी के बाद अपना फर्स्ट न्यू ईयर एन्जॉय करने राजस्थान पहुंचा ये कपल इस दौरान कई फनी मूमेंट एन्जॉय करता नजर आ रहा है।

रोमांटिक कपल

हाल में VIKAT ने साथ में अपनी ये रोमांटिक फोटो जवाई लेपर्ड सेंचुरी से शेयर की थी।

All Photo Credit : Instagram