Vicky Kaushal ने शेयर की ‘सैम बहादुर’ के सेट से तस्वीरें


By Prakhar Pandey18, Oct 2022 01:19 PMjagran.com

वर्क..वर्क..वर्क

विक्की ने इंस्टा पर पोस्ट शेयर कर बताया है कि 2 महीने के हार्ड वर्क के बाद ये एक शेड्यूल रैप हैं।

शूटिंग

अगस्त से शुरू हुई इस फिल्म की शूटिंग अब तक 5 शहरों में की जा चुकी हैं। जल्द ही फिल्म के अगले शेड्यूल की भी शूटिंग शुरू की जाएगी।

विक्की कौशल

फिल्म में विक्की कौशल लीड रोल निभाते नजर आएंगे। यह एक बायोपिक फिल्म हैं।

कास्ट

फिल्म सैम बहादुर में विक्की के अलावा फातिमा सना शेख इंदिरा गांधी का किरदार निभाएंगी। वहीं सान्या मल्होत्रा सैम की पत्नी के किरदार में नजर आएंगी।

स्टोरीलाइन

ये फिल्म 1971 में इंडिया-पाकिस्तान वार के हीरो रहे फील्ड मार्शल सैम मानेकशॉ के जीवन पर आधारित हैं। विक्की जनरल सैम मानिक के किरदार में नजर आने वाले हैं।

सैम बहादुर

सैम बहादुर का निर्देशन मेघना गुलजार कर रही हैं, इससे पहले मेघना राजी (2018) और छपाक (2020) जैसी फिल्मों का निर्देशन कर चुकी है।

All Photo Credits: Instagram/Vicky Kaushal