हर व्यक्ति जीवन में सफल होना चाहता है, इसके लिए लोग बहुत मेहनत भी करते हैं। हालांकि कई बार कठिन परिश्रम और लगन के बाद भी सफलता नहीं मिलती है। इसका कारण वास्तु दोष हो सकता है।
अगर तमाम कोशिशों के बाद ऑफिस में तरक्की नहीं मिल रही है तो ऑफिस में वास्तु संबंधी नियमों का पालन करें। इसके लिए ये टिप्स अपना सकते हैं।
वास्तु शास्त्र में कुछ चीजें बताई गईं हैं जिन्हें टेबल पर नहीं रखना चाहिए, ऐसा करने से नेगेटिविटी आती है और तरक्की में बाधा उतपन्न होती है। इसके अनुसार, टेबल पर लाल और काले रंग की चीजें नहीं रखनी चाहिए।
वहीं नुकीली वस्तुओं को भी रखने से बचना चाहिए, नुकीली वस्तुओं को टेबल पर रखने से कार्यक्षेत्र में बाधा होती है और तरक्की में रुकावट उत्पन्न होती है।
ऑफिस डेस्क पर क्रिस्टल का पेपर वेट रखना शुभ माना जाता है, इससे तरक्की के योग बनते हैं और सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है।
इसके अलावा डेस्क पर पानी की बोतल भी भरकर रख सकते हैं, इसके अलावा न्यूजपेपर और बुक को दाईं ओर रखें।
अगर पर्सनल ऑफिस है तो इसके लिए सफेद, क्रीम या हल्के रंगों का प्रयोग कर सकते हैं, इससे पॉजिटिविटी आती है और बिजनेस में सफलता मिलती है।
वास्तु में ऑफिस के लिए सही दिशा के बारे में भी बताया गया है, वास्तु के अनुसार, ऑफिस की दिशा उत्तर-पूर्व या फिर दक्षिण-पश्चिम होनी चाहिए।
ऑफिस में वास्तु के इन नियमों का पालन कर तरक्की हासिल करने में मदद मिलेगी, वास्तु से जुड़ी ऐसी ही अन्य खबरों के लिए पढ़ते रहें Jagran.com