ऑफिस इस दिशा में होने से बढ़ सकता है लाभ


By Farhan Khan15, Mar 2023 06:33 PMjagran.com

केबिन

अगर आपका ऑफिस में अपना खुद का एक केबिन है तो ये खबर आपके काम की है।

वास्तुदोष

वास्तुदोष में ऑफिस में बैठने की दिशा के बारे में विस्तार से बताया गया है।

कारोबार

यदि आपको कारोबार में इच्छानुसार लाभ नहीं मिल रहा है तो ऐसे में कमरे की दिशा के बारे में विचार कर सकते हैं।

उचित फल

ऐसा भी हो सकता है कि आपके कमरे की दिशा में वास्तु दोष हो और जिस कारण आपको उचित फल नहीं मिल पा रहा हो।

दक्षिण दिशा

अगर आपका कमरा दक्षिण या पश्चिम दिशा की दिशा की ओर नहीं है तो आज ही इस दिशा में कमरा बनवा लीजिए।

उत्तर की ओर

कमरे के अंदर आपके बैठने की व्यवस्था इस तरह होनी चाहिए कि आपका मुंह पूर्व या उत्तर की ओर हो।

धार्मिक मान्यता

धार्मिक मान्यता के अनुसार ऐसा करने से आपको न सिर्फ अपार धन की प्राप्ति होगी बल्कि बिजनेस तेजी से बढ़ेगा।

पश्चिम दिशा

यदि आप दुकान का संचालन करते हैं तो दुकान में बिक्री का सामान पश्चिम और उत्तर के बीच में रखे।

शुभ फल

ऐसा करने से आपको शुभ फल की प्राप्ति होगी। आध्यात्मिक से जुड़ी खबरों को पढ़ने के लिए बने रहे jagran.com के साथ

मां दुर्गा के नाम पर रखें अपनी बेटी का नाम, होगी उन्नति