ज्योतिष शास्त्र में मां लक्ष्मी की कृपा बनाए रखने के लिए कुछ उपायों के बारे में बताया गया है।
अगर ये उपाय रात में किए जाए तो न सिर्फ घर में मां लक्ष्मी का वास होता है बल्कि घर में सुख एवं शांति भी बनी रहती है।
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार ऐसा माना जाता है, अगर रात में सोने से पहले रोजाना महिलाएं मंदिर में घी का दीपक जलाती है तो इससे मां लक्ष्मी की कृपा हमेशा बनी रहती है।
वास्तु शास्त्र के अनुसार, सोने से पहले थोड़ा सा कपूर जला लें और इसका धुंआ बेडरूम के साथ-साथ पूरे घर में कर दें।
माना जाता है कि ऐसा करने से घर की नकारात्मक ऊर्जा खत्म हो जाती है और मां लक्ष्मी प्रसन्न हो जाती है।
रात को सोने से पहले दक्षिण दिशा की ओर सरसों के तेल का दीपक जलाने से मां प्रसन्न होकर सुख-समृद्धि का आशीर्वाद देती है।
मुख्य द्वार को हमेशा साफ रखना चाहिए क्योंकि मां लक्ष्मी मुख्य द्वार से ही घर में प्रवेश करती हैं।
सोने से पहले किचन में कोई भी झूठा बर्तन नहीं होना चाहिए। कहते हैं कि मां लक्ष्मी को सफाई पसंद है। ऐसे में रात में गंदी किचन मां लक्ष्मी को नाराज करती है।