घर की हर एक चीज चाहें वह छोटी हो या बड़ी उसके लिए वास्तु से जुड़े नियम बताए गए हैं, जिन्हें फॉलो करना बेहद जरूरी है नहीं तो परेशानियों का सामना करना पड़ता है।
ऐसे ही आज हम आपको घर की छत से जुड़े नियमों के बारे में बताएंगे। इन नियमों को फॉलो करने से घर का वास्तु दोष भी ठीक रहेगा। आइए जानें।
वास्तुशास्त्र के मुताबिक घर की छत पर किसी भी प्रकार की गंदगी न रखें। साथ ही छत पर टूटी कुर्सी जैसा फालतू सामान न रखें।
ऐसे में अगर आप घर की छत पर गंदगी या फालतू का सामान रखते हैं तो इससे घर में नकारात्मक शक्तियां हावी होने लगती है।
परिवार के सदस्यों के बीच प्रेम धीरे-धीरे खत्म होने लगता है और घर की आर्थिक स्थिति भी खराब होने लगती है।
अगर आप छत पर निर्माण से संबंधित कुछ काम करवा रहे हैं तो दक्षिण या दक्षिण-पश्चिम दिशा में ही करवाएं।
वास्तुशास्त्र के मुताबिक यह दिशा बेहद शुभ मानी गई है। इससे आपके सारे बिगड़े काम बनने लगेंगे।
ऐसे में छत से जुड़े इन नियमों का जरूर फॉलो करें। अध्यात्म से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के लिए पढ़ते रहें jagran.com