उत्तर दिशा में लगाएं ये खास पौधा, बरसेगी कुबेर की कृपा


By Abhishek Pandey31, Dec 2022 04:33 PMjagran.com

खास पौधा

यदि आपको घर में पौधे लगाने का शौक है, तो इस खास पौधे को भी लगा सकते हैं।

धन के देवता

इस पौधे को घर के खास दिशा में लगाने से धन के देवता कुबेर प्रसन्न हो जाते हैं।

गार्डन में लगाएं क्रासुला

गार्डन में क्रासुला का पौधा लगा सकते हैं, ये पौधा आप पर धन वर्षा का योग बनाएगा।

उत्तर दिशा

इस पौधे को घर की उत्तर दिशा में लगाने से धन वर्षा के योग बनते हैं। बता दें कि ये व्यक्ति की कुंडली के शुक्र ग्रह को मजबूत बनाने का भी काम करता है।

अंधेरे वाली जगह पर न लगाएं

इस पौधे को ऐसी जगह पर लगाएं जहां अंधेरे का वास न होता हो। ध्यान रहे कि इस पौधे पर समय-समय पर जल का छिड़काव करते रहें ताकि पत्तियों पर धूल न जमे।

कारोबार के लिए फायदेमंद

यदि आप कारोबारी हैं तो इस पौधे को कैश काउंटर पर रखें। इससे कुबरे जी कारोबार में मुनाफा प्राप्त करने में मदद करेंगे।