यदि आपको घर में पौधे लगाने का शौक है, तो इस खास पौधे को भी लगा सकते हैं।
इस पौधे को घर के खास दिशा में लगाने से धन के देवता कुबेर प्रसन्न हो जाते हैं।
गार्डन में क्रासुला का पौधा लगा सकते हैं, ये पौधा आप पर धन वर्षा का योग बनाएगा।
इस पौधे को घर की उत्तर दिशा में लगाने से धन वर्षा के योग बनते हैं। बता दें कि ये व्यक्ति की कुंडली के शुक्र ग्रह को मजबूत बनाने का भी काम करता है।
इस पौधे को ऐसी जगह पर लगाएं जहां अंधेरे का वास न होता हो। ध्यान रहे कि इस पौधे पर समय-समय पर जल का छिड़काव करते रहें ताकि पत्तियों पर धूल न जमे।
यदि आप कारोबारी हैं तो इस पौधे को कैश काउंटर पर रखें। इससे कुबरे जी कारोबार में मुनाफा प्राप्त करने में मदद करेंगे।