हिंदू धर्म के शास्त्र के अनुसार, वैशाख अमावस्या का दिन बेहद शुभ माना जाता है। इस दिन किए पितरों को प्रसन्न करने के लिए श्राद्ध कर्म किए जाते हैं।
आज हम आपको कुछ ऐसे कामों के बारे में बताएंगे, जिसे वैशाख अमावस्या के दिन करने से पितृ दोष से मुक्ति मिल सकती है। आइए इन कामों के बारे में विस्तार से जानें।
हिंदू पंचांग के अनुसार, इस बार वैशाख अमावस्या की तिथि 27 अप्रैल को होगी। पितृ दोष से मुक्ति पाने के लिए ऊं कुल देवताभ्यों नम: मंत्र का जाप करें।
पितृ दोष से मुक्ति पाने के लिए आपको वैशाख अमावस्या के दिन गरीब और जरूरतमंदों को दान करना चाहिए।
अगर जातक वैशाख अमावस्या वाले दिन पीपल के पेड़ की पूजा करते हैं, तो इससे पितृ दोष से मुक्ति मिल सकती है। आपको भी करना चाहिए।
वैशाख अमावस्या पर दीपक जलाने का विशेष महत्व होता है। ऐसे में इस दिन दक्षिण दिशा में दीपक जलाने से पितृ दोष का खात्मा होता है।
पितृ दोष से मुक्ति के लिए वैशाख अमावस्या के दिन देवों के देव महादेव की पूजा पूरे सच्चे मन से करें। आपको जल्द असर देखने को मिलेगा।
वैशाख अमावस्या के दिन अपनी सोच को सकारात्मक रखें। इसके अलावा न ही किसी के बारे में अपशब्द बोलें।
वैशाख अमावस्या के दिन आपको ये काम जरूर करने चाहिए। इस लेख में बताए गए उपाय/लाभ/सलाह और कथन केवल सामान्य सूचना के लिए हैं। अध्यात्म से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के लिए पढ़ते रहें jagran.com