Style Tips: वी शेप चेहरे वाली महिलाएं पहनें Shraddha के ये इयररिंग्स


By Akshara Verma03, Mar 2025 08:00 PMjagran.com

Shraddha के स्टेटमेंट इयररिंग्स

Shraddha Kapoor अपने लुक्स और स्टाइल को लेकर सोशल मीडिया की सुर्खियों में बनी रहती हैं। वी शेप चेहरे वाली लड़कियां एक्ट्रेस के इयररिंग्स को स्टाइल कर सकती हैं। आइए देखते हैं, जिनसे आप भी इंस्पिरेशन ले सकती हैं।

पर्ल इयररिंग्स

आप ड्रेस पर इन सिंपल और स्टाइलिश पर्ल इयररिंग को ट्राई कर सकती हैं। यह देखने में बेहद क्लासी लुक दे रहा है। इयररिंग का डिजाइन काफी यूनिक है।

स्टाइलिश गोल्डन स्टड इयररिंग्स

वी शेप चेहरे वाली लड़कियां एक्ट्रेस के इन स्टाइलिश इयररिंग्स को एथनिक आउटफिट्स में क्लासी लुक कैरी करने के लिए ट्राई कर सकती हैं।

शैंडेलियर इयररिंग

आजकल शैंडेलियर इयररिंग फैशन की दुनिया में काफी ट्रेंड कर रहे है। ऐसे इयररिंग्स इंडो वेस्टर्न से लेकर साड़ी के लुक में चार- चांद लगा देते है। साथ ही, ये आपके लुक को पार्टी में ग्लैमरस लुक देंगे।

हार्ट इयररिंग

इस गोल्डन कलर के हार्ट शेप इयररिंग को आप अपनी डेट पर अट्रैक्टिव लुक कैरी करने के लिए वियर कर सकती हैं। यह देखने में बेहद क्लासी लुक दे रहे है।

डेंगल इयररिंग

एक्ट्रेस के गोल्डन कलर के लंबे इयररिंग्स देखने में बेहद एलिगेंट लग रहे है। वी शेप चेहरे वाली लड़कियों के लिए यह बेस्ट इयररिंग्स है, जिन्हे आप फॉर्मल लुक पर भी पहन सकती हैं।

टियर ड्रॉप इयररिंग्स

एक्ट्रेस के यह टियर ड्रॉप इयररिंग्स देखने में बेहद खूबसूरत लग रहे हैं। आप इयररिंग्स को वेस्टर्न और एथनिक आउटफिट्स पर स्टाइल कर सकती हैं।

वी शेप चेहरे वाली लड़कियां एक्ट्रेस के इयररिंग्स से आइडिया लेकर अपने लुक को क्लासी और अट्रैक्टिव बना सकती हैं। फैशन से जुड़ी हर अपडेट के लिए देखते रहें JAGRAN.COM के साथ। Image Credit: Instagram (@shraddhakapoor)