बहुत जल्द महानायक अमिताभ बच्चन स्टारर फील्म ऊंचाई सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है।
इसी फिल्म के सेट हाल में कुछ अनदेखी तस्वीरें सामने आईं हैं। जिसमें फिल्म के शॉट्स के साथ कास्ट टीम की मस्ती दिखी।
फिल्म ऊंचाई में महानायक अमिताभ बच्चन समेत बोमन ईरानी, परिणीति चोपड़ा, अनुपम खेर, नीना गुप्ता और डैनी डेंजोगप्पा अहम भूमिका में नजर आएंगे।
फिल्म 11 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है।
फिल्म ऊंचाई की कहानी दोस्तों के असंभव सपने के संभव होने पर आधारित है। यानि कई दोस्तों मिलकर एवरेस्ट को फतह करने जा सपना देखकर इसे पूरा करने के लिए निकल पड़ते हैं।
फिल्म का निर्देशन फेमस फिल्ममेकर सूरज बड़जात्या ने किया है। वही फिल्म को खुद उन्होंने लिखा भी है।