दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीसरे टेस्ट के दूसरे दिन ऑस्ट्रेलियाई ओपनर उस्मान ख्वाजा ने शानदार फॉर्म जारी रखते हुए शतक जमाया।
ख्वाजा ने सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर लगातार तीसरा शतक जमाकर एक खास क्लब में अपनी जगह बनाई है।
उस्मान ख्वाजा ऑस्ट्रेलिया के चौथे और दुनिया के सातवें बल्लेबाज बन गए हैं, जिन्होंने सिडनी मैदान पर चार से ज्यादा शतक जमाए।
ख्वाजा ने 206 गेंदों में 8 चौके और एक छक्के की मदद से अपना शतक पूरा किया।
इससे पहले जिन तीन खिलाड़ियों ने सिडनी में लगातार तीन शतक जमाए, उसमें वॉली हेमंड और डग वॉल्टर्स व भारत के वीवीएस लक्ष्मण शामिल है।
ख्वाजा एकमात्र ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी हैं, जिनकी औसत सिडनी में कम से कम पांच पारियों में 100 से ज्यादा की है।