गंदे मेकअप ब्रश के यूज से हो सकती हैं ये परेशानियां


By Priyam Kumari28, Aug 2025 04:09 PMjagran.com

गंदा ब्रश यूज करने से क्या होगा?

कुछ महिलाएं जल्दबाजी के चक्कर में मेकअप ब्रश को साफ किए बिना ही यूज कर लेती हैं, लेकिन ऐसा करना स्किन के लिए हानिकारक है। आइए जानते हैं इसके भारी नुकसान।

पिंपल्स और एक्ने

गंदे ब्रश से मेकअप लगाती हैं, तो इससे एक्ने जैसी समस्याएं हो सकती हैं। वहीं, ब्रश में मौजूद जमे बैक्टीरिया स्किन पर पिंपल्स की समस्या बढ़ा सकते हैं।

स्किन एलर्जी

गंदे ब्रश के इस्तेमाल से चेहरे पर रेडनेस, जलन और स्किन एलर्जी की समस्या बढ़ सकती है। यह फेस को खराब कर देगा।

स्किन इंफेक्शन

यदि जल्दबाजी में गंदे मेकअप ब्रश का यूज कर लेती हैं, तो इस अनक्लीन ब्रश से चेहरे पर रैशेज और खुजली जैसी दिक्कत हो सकती है।

पोर्स का बंद होना

मेकअप ब्रश पर डर्ट और ऑयल जमा होने से स्किन पोर्स ब्लॉक हो जाते हैं, जिससे स्किन डल दिखती है।

स्किन की नेचुरल ग्लो खत्म

अगर आप गंदे ब्रश को बिना साफ किए इस्तेमाल करती हैं, तो यह स्किन को नुकसान पहुंचाते हैं और चेहरे की नेचुरल चमक छीन लेते हैं।

समय से पहले एजिंग

गंदगी और इन्फेक्शन स्किन की हेल्थ खराब करते हैं, जिससे झुर्रियां जल्दी आ सकती हैं। साथ ही, समय से पहले एजिंग की समस्या बढ़ सकती है।

मेकअप का खराब फिनिश

एक ही गंदे ब्रश को बार-बार इस्तेमाल करने से मेकअप पैची और अनईवन दिखता है और आपका पूरा लुक बिगड़ सकता है।

मेकअप ब्रश को नियमित रूप से साफ करें। मेकअप से जुड़ी तमाम खबरों को पढ़ते रहने के लिए जुड़े रहें jagran.com के साथ। All Images Credit: Canva