सर्दियों में स्किन पर ऐसे लगाएं मुल्तानी मिट्टी, चेहरा खिल उठेगा


By Farhan Khan03, Jan 2025 03:22 PMjagran.com

सर्दियों में स्किन से जुड़ी समस्याएं होना

सर्दियों में त्वचा का ख्याल रखना बेहद जरूरी होता है क्योंकि इस मौसम में अक्सर स्किन से जुड़ी कई समस्याओं का सामना करना पड़ता है।

मुल्तानी मिट्टी के फायदे

मुल्तानी मिट्टी त्वचा को चमकदार बनाती है और मुहांसे, निशान, टैनिंग, आदि जैसे समस्याओं से भी छुटकारा दिलाती है क्योंकि इसमें एंटीसेप्टिक गुण होते है।

ऐसे लगाएं मुल्तानी मिट्टी

आज हम आपको मुल्तानी मिट्टी लगाने के तरीके के बारे में बताएंगे, जिससे आपका चेहरा सर्दियों में खिल उठेगा। आइए इसके बारे में जानें।

मुल्तानी मिट्टी और शहद

आप मुल्तानी मिट्टी और शहद का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए मुल्तानी मिट्टी और शहद को अच्छे से मिक्स करें और स्किन पर लगाएं।

स्किन पर लगाएं मुल्तानी मिट्टी और शहद

स्किन पर लगाने के 10-15 के बाद ठंडे पानी से मुंह धो लें। हफ्ते में दो बार यह नुस्खा आजमाए। इससे आपका चेहरे ग्लो करेगा।

मुल्तानी मिट्टी और दूध

मुल्तानी मिट्टी में दूध मिलाकर लगाने से मुंहासे और दाग-धब्बे कम होते हैं। वहीं त्वचा में भी निखार आता है। आपको भी लगाना चाहिए।

मुल्तानी मिट्टी और दही

अगर आप मुल्तानी मिट्टी में दही मिलाकर चेहरे पर लगाते हैं, तो यह झुर्रियों और फाइन लाइन्स को कम करता है। चेहरा भी खिला-खिला रहेगा।

लेख में उल्लेखित सलाह और सुझाव सिर्फ सामान्य सूचना के उद्देश्य के लिए हैं। लाइफस्टाइल से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के लिए पढ़ते रहें jagran.com