अगर आप लंबे और काले घने बाल चाहती हैं। तो विटामिन ई के कैप्सूल्स को जरूर ट्राई करें। इसमें मौजूद एंटी-ऑक्सीडेंट का गुण आपके स्कैल्प को फ्री रेडिकल्स से बचाएगा। साथ ही, बालों को मुलायम और घना बनाएगा। आइए जानते हैं कि कैसे इन्हें बालों के लिए इस्तेमाल करना चाहिए।
बालों को काला करने के लिए आप जोजोबा ऑयल के साथ विटामिन ई के कैप्सूल को मिलकर बालों में अच्छे से लगाएं। यह जड़ों को मजबूती देता है। साथ ही, बालों की ग्रोथ को बढ़ाता है।
आप बालों को काला करने के साथ- साथ मुलायम, लंबा और शाइनी बनाने के लिए विटामिन ई के हेयर मास्क का इस्तेमाल करें।
विटामिन ई का हेयर मास्क बनाने के लिए आप एक कटोरी में नारियल तेल या दही डालें। फिर, इसे अच्छे से मिलाएं। उसके बाद आप पेस्ट को सिर पर करीब 1 घंटे के लिए अच्छे से लगाकर छोड़ दें और ठंडे पानी से धो लें।
आप अपने पसंद के शैंपू के साथ विटामिन ई के कैप्सूल को मिलकर लगा सकते हैं। यह बालों को बेहतर बनाएगा साथ ही, उनमें दोगुनी चमक देगा।
बालों को काला करने के लिए आप कैप्सूल को नारियल तेल में मिलाकर बालों की जड़ों में अच्छे से लगाएं। यह आपके लिए काफी फायदेमंद साबित होगा।
दही बालों को शाइनी और स्ट्रेट करने के लिए काफी फायदेमंद मानी जाती हैं। आप बालों को काला करने के लिए कैप्सूल में इसे मिलाए और आराम से लगा लें। यह डैंड्रफ की समस्या को दूर करेगा।
बालों को घना और काला करने के लिए आप एलोवेरा और विटामिन ई के कैप्सूल को मिलाएं। इसमें मौजूद गुण काफी फायदे।एंड साबित होंगे।
आप कैप्सूल को बालों में लगाने के लिए इन उपायों का इस्तेमाल कर सकते हैं। फैशन से जुड़ी हर अपडेट के लिए बनें रहें JAGRAN.COM के साथ। Image Credit: FreePik