क्या सर्दियों में आपकी भी एड़ियां फटने लगती हैं, तो चिंता न करें। आज हम आपके लिए लेकर ऐसे 2 होममेड पैक्स, जिन्हें इस्तेमाल करके आप एड़ियों को खूबसूरत और मुलायम बना सकती हैं।
हल्दी में एंटी-सेप्टिक और एंटी-इंफ्लेमेटरी के गुण पाए जाते है, जो फटी एड़ियों को जल्दी ठीक करने में मदद करते है। इसी के साथ नींबू में साइट्रिक एसिड होता है, जो त्वचा को निखार देता है।
एक कटोरी में हल्दी, नींबू के रस और गुलाब जल को डालकर अच्छे से मिक्स करें। फिर करीब 15- 20 मिनट तक के लिए पेस्ट को एड़ियों पर लगाकर छोड़ दें। उसके बाद गुनगुने पानी से पैरों को अच्छे से धोकर साफ कर लें। यह आपके पैरों को अच्छे से हाइड्रेट करेगा।
अगर आपके पैर सर्दियों में फट जाते है, तो यह पैक आपके लिए एकदम परफेक्ट ऑप्शन है। यह पैरों की डेड स्किन को हटाने में मदद करता है। साथ ही, यह पैरों को मुलायम और चमकदार बनाता है।
ग्लिसरीन त्वचा के लिए काफी लाभदायक होती है। इस पैक को बनाने के लिए सबसे पहले ग्लिसरीन, नींबू के रस और हल्दी पाउडर को एक साथ मिलाएं। पैक को लगाने से पहले पैरों को अच्छे से साफ करें फिर इस पैक को 20 मिनट तक लगाकर सूखने के लिए छोड़ दें। जब पैर अच्छे से सुख जाए, तब नारियल तेल को लगाकर पैरों को अच्छे से नमी दें।
पैरों की एड़ियों की त्वचा काफी नाजुक होती है। अगर इन्हें हाइड्रेट न करें, तो एड़ियों में दरारें पड़ने लग जाती है।
ज्यादातर महिलाएं किचन में नंगे पैर काम करती हैं, जिससे पैर फटने और खराब होने लगते है। साथ ही, इससे पैरों की त्वचा खराब और बेजान होने लगती है।
शरीर में विटामिन की कमी होने के कारण पैरों की त्वचा रूखी और बेजान हो जाती है, जिस कारण से एड़ियां फटने लगती है।
केमिकल साबुन का उपयोग करने से पैरों की त्वचा जल्दी खराब होने लगती है, इसलिए आपको हमेशा अच्छे और बिना केमिकल वाले साबुन का इस्तेमाल करना चाहिए।
फैशन और स्टाइल से जुड़ी तमाम जानकारियों के लिए जुड़े रहे jagran.com के साथ। Image Credit: Instagram (@aamnasharifofficial)