गर्मियों के मौसम ने दस्तक दे दी है। शुरुआत में ही लोगो को तेज धूप सताने लगी है। जिसके चलते लोग हर तरह से परेशान हो रहे होंगे।
गर्मियों के मौसम में किसी पार्टी में जाने के लिए सबसे पहले अपने मेकअप लुक को लेकर सोचना पड़ता है। जिसकी वजह है टेनिंग और पसीने की सबसे अधिक समस्या का होना है।
आज हम आपको उर्वशी रौतेला के समर मेकअप लुक्स दिखाने जा रहे हैं।
इस फोटो में आप डीवा का ये कट क्रीज डबल शेड आई मेकअप लुक के साथ डार्क मेकअप देख सकते हैं।
समर सीजन में आप नाईट पार्टीज में उर्वशी के इस गोल्डन हल्का शिमरी आई मेकअप लुक ट्राई कर सकती हैं।
गर्मियों में न्यूड मेकअप लुक सबसे ज्यादा यूज होता है। इसमें आप एक्टेस का विंग आई लाइनर और न्यूड मेकअप लुक देख सकते हो।
इस रेड साड़ी संग अभिनेत्री का ये ग्लॉसी मेकअप और व्हाइट काजल काफी खूबसूरत लग रहा है।
इस तस्वीरें में उर्वशी ने एचडी मेकअप संग स्मोकी आई मेकअप कैरी किया है।