उर्वशी रौतेला के समर परफेक्ट मेकअप लुक


By Shradha Upadhyay09, Mar 2023 12:16 AMjagran.com

समर सीजन

गर्मियों के मौसम ने दस्तक दे दी है। शुरुआत में ही लोगो को तेज धूप सताने लगी है। जिसके चलते लोग हर तरह से परेशान हो रहे होंगे।

समर मेकअप

गर्मियों के मौसम में किसी पार्टी में जाने के लिए सबसे पहले अपने मेकअप लुक को लेकर सोचना पड़ता है। जिसकी वजह है टेनिंग और पसीने की सबसे अधिक समस्या का होना है।

उर्वशी रौतेला

आज हम आपको उर्वशी रौतेला के समर मेकअप लुक्स दिखाने जा रहे हैं।

कट क्रीज विद डार्क मेकअप

इस फोटो में आप डीवा का ये कट क्रीज डबल शेड आई मेकअप लुक के साथ डार्क मेकअप देख सकते हैं।

शिमरी आई

समर सीजन में आप नाईट पार्टीज में उर्वशी के इस गोल्डन हल्का शिमरी आई मेकअप लुक ट्राई कर सकती हैं।

न्यूड मेकअप

गर्मियों में न्यूड मेकअप लुक सबसे ज्यादा यूज होता है। इसमें आप एक्टेस का विंग आई लाइनर और न्यूड मेकअप लुक देख सकते हो।

ग्लॉसी मेकअप

इस रेड साड़ी संग अभिनेत्री का ये ग्लॉसी मेकअप और व्हाइट काजल काफी खूबसूरत लग रहा है।

एचडी मेकअप

इस तस्वीरें में उर्वशी ने एचडी मेकअप संग स्मोकी आई मेकअप कैरी किया है।

एंटरटेनमेंट से जुडे हर अपडेट के लिए बने रहें www.jagran.com के साथ