ईद पर Urvashi Rautela से ले स्टाइलिंग टिप्स, दिखेंगी माशाल्लाह


By Shradha Upadhyay02, Apr 2024 01:59 PMjagran.com

खूबसूरत अभिनेत्री उर्वशी रौतेला

उर्वशी रौतेला हिंदी फिल्मों की बेहद खूबसूरत अभिनेत्री हैं। जो कि ब्यूटी पेजेंट साल 2015 में मिस दिवा यूनिवर्स का खिताब अपने नाम कर चुकी हैं।

फैशन सेंस के दीवाने

अभिनेत्री की खूबसूरती और फिटनेस के अलावा फैंस उनके फैशन सेंस के भी दीवाने हैं। उनका हर ड्रेसिंग सेंस बेहद कातिलाना होता है।

इंडियन लुक में माशाल्लाह

वही इंडियन ऑउटफिट में अभिनेत्री माशाल्लाह बला की खूबसूरत लगती हैं। आइये उनके इंडियन लुक पर एक नजर डालते हैं। जिनसे आप ईद के लिए स्टाइलिंग टिप्स ले सकती हैं।

उर्वशी रौतेला शरारा सूट

उर्वशी रौतेला ने गोल्डन कलर के हैवी वर्क शरारा सूट में अपना गॉर्जियस लुक शेयर किया है। इसके साथ मल्टीलेयर नेकपीस हाई बन विद फ्रंट फ्लिक्स हेयर में डीवा कहर ढहा रही हैं।

उर्वशी रौतेला सेक्विन साड़ी

ईद पर आप अभिनेत्री की इस सिंपल सोबर सेक्विन ग्रीन साड़ी नूडल स्ट्रैप ब्लाउज से भी खुद को ग्लैमरस बना सकती हैं।

उर्वशी रौतेला इवनिंग गाउन

उर्वशी इस ब्लू कलर के हैवी वर्क रफल गाउन में बेहद खूबसूरत लग रही हैं। यंग गर्ल्स ईद पर इसे भी ट्राई कर सकती हैं।

उर्वशी रौतेला इंडो-वेस्टर्न ड्रेस

ईद के लिए एक्ट्रेस की बटरफ्लाई स्टाइल कुर्ती वाली इंडो-वेस्टर्न ड्रेस भी अच्छा ऑप्शन है। ये आपके लुक में चार चांद लगा देगी।

उर्वशी रौतेला गोटा वर्क लहंगा

आप उर्वशी के इस ब्लू फुल गोटा वर्क लहंगे से भी खुद को एकदम रॉयल लुक दे सकती हैं। न्यूली मैरिड के लिए ये ईद पर बेस्ट रहेगा।

एंटरटेनमेंट से जुडे हर अपडेट के लिए बने रहें www.jagran.com के साथ