उर्वशी रौतेला ने बार्बी गाउन, गले में सांप पहन कान्स में बिखेरा जलवा


By Shradha Upadhyay17, May 2023 03:42 PMjagran.com

कान फिल्म फेस्टिवल

हाल में 76वें कान फिल्म फेस्टिवल 2023 का आगाज हो चुका है। ऐसे में यहां कई बॉलीवुड और हॉलीवुड स्टार्स शिरकत करने पहुंचे हैं।

उर्वशी लुक

इस फेस्टिवल में उर्वशी रौतेला के पिंक बार्बी लुक गाउन, गले में सांप वाले नेकपीस ने रेड कार्पेट पर सबका ध्यान खींचा।

दर्शक फिदा

वहां मौजूद हर शख्स उर्वशी के लुक को एक टक निहारता रह गया।

बार्बी डॉल

इस पिंक कलर के लेयर फ्रिल्स गाउन में एक्ट्रेस एकदम बार्बी डॉल लग रही थीं।

कैजुअल लुक

कान फेस्टिवल में शामिल होने से पहले उर्वशी ने एयरपोर्ट से अपना ये कैजुअल लुक भी शेयर किया था।

कान 2022 लुक

साल 2022 में आयोजित हुए कान फेस्टिवल में उर्वशी व्हाइट कलर के फ्लेयर गाउन में एकदम स्नो व्हाइट बनकर पहुंची थीं।

फिल्मफेयर लुक

अभिनेत्री का ये गोल्डन ड्रेस लुक फिल्म फेयर अवार्ड्स का है।

अट्रैक्टिव लुक

उर्वशी अक्सर अपनी खूबसूरती और अट्रैक्टिव लुक से चर्चाओं में छा जाती हैं।

एंटरटेनमेंट से जुडे हर अपडेट के लिए बने रहें www.jagran.com के साथ