हर साल सुहागिन महिलाएं पति की लंबी आयु के लिए करवाचौथ का व्रत रखती हैं। इसके साथ सोलह श्रृंगार करके खुद को खूबसूरत बनाती हैं। इस साल ये त्यौहार 1 नवंबर को मनाया जा रहा है।
ऐसे में आज हम आपको उर्वशी रौतेला के मेकअप लुक्स दिखाने जा रहे हैं। जिन्हें आप करवाचौथ पर ट्राई कर सकती हैं।
उर्वशी ने हाल में इंस्टाग्राम पर गोल्डन ऑउटफिट में अपना ग्लॉसी मेकअप लुक शेयर किया है। जिसमें डीवा बला की खूबसूरत लग रही हैं।
आप किसी भी एथनिक ऑउटफिट के साथ इस तरह का विंग लाइनर ट्राई कर सकती हैं। इसे आप आसानी से घर पर कर सकती हैं।
इन दिनों ब्लैक की जगह व्हाइट काजल का काफी ट्रेंड में हैं। ऐसे में आप डीवा के इस लुक को ट्राई कर सकती हैं।
इस करवाचौथ आप साड़ी या लहंगे के साथ इस तरह से अपने गालों को ब्लश पिंक लुक दे सकती हैं।
शिमरी आई मेकअप हमेशा ट्रेंड में रहत है। आप भी इस करवाचौथ पर अपनी आँखों को शिमरी लुक दे सकती हैं।
यदि आप आँखों को बोल्ड लुक देना चाहती हैं तो एक्ट्रेस की तरह लैशेज पर बोल्ड मस्कारा लगा सकती हैं।