उर्वशी रौतेला बॉलीवुड की हॉट और खूबसूरत अभिनेत्रियों में से एक हैं। अभिनेत्री अपनी एक्टिंग से ज्यादा लुक्स को लेकर सोशल मीडिया पर छाई रहती हैं।
अभिनेत्री के इंडियन हो या वेस्टर्न हर लुक अट्रैक्टिव होते हैं। वही एथनिक ऑउटफिट्स में उर्वशी स्वर्ग की सी अप्सरा लगती हैं।
आज हम आपको उनके डिफरेंट और स्टाइलिश साड़ी लुक्स दिखाने जा रहे हैं। जिन्हें आप इस रक्षाबंधन के त्यौहार पर ट्राई करके सबकी तारीफ लूट सकती हैं।
आप रक्षाबंधन पर उर्वशी के जैसी व्हाइट सिल्वर वर्क साड़ी गजरा ब्रेड स्टाइल और ग्लॉसी मेकअप में जन्नत की परी नजर आएंगी। न्यूली मैरिड इसे ट्राई कर सकती हैं।
अभिनेत्री ग्रीन कलर की प्लेन सितारों वर्क वाली साड़ी नूडल स्ट्रैप ब्लाउज में बेहद गॉर्जियस लग रही हैं। यंग गर्ल्स इसे कॉपी कर सकती हैं।
एक्ट्रेस की प्रिंटेड साड़ी कट स्लीव्स ब्लाउज आपको एकदम ट्रेडिशनल लुक देगा। इसके साथ आप भी स्टोन नेकपीस और इयररिंग से अपना लुक कंप्लीट कर सकती हैं।
रक्षाबंधन पर उर्वशी रौतेला के जैसी फ्लोरल प्रिंट ब्लैक सेक्विन बॉर्डर सिल्क साड़ी बेस्ट चॉइस है। ऐसी साड़ी सिंपल दिखने के साथ शानदार लुक देती हैं।
यंग गर्ल्स इस रक्षाबंधन डीवा के जैसी सेक्विन इंडो-वेस्टर्न साड़ी कैरी करके हॉटनेस का जलवा बिखेर सकती हैं। ये आपके फेस्टिव लुक के लिए बेस्ट है।