उर्मिला मातोंडकर कई समय से पर्दे से दूर हैं, लेकिन 90 के दशक में एक्ट्रेस ने कई हिट फिल्में दी हैं। एक्ट्रेस ने अपने करियर की शुरुआत 1977 की फिल्म कर्म से की थी।
वहीं अब उर्मिला मातोंडकर की पर्सनल लाइफ से जुड़ी एक खबर आ रही है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, उर्मिला मातोंडकर अपने पति मोहसिन अख्तर मीर से तलाक लेने जा रही हैं।
आपको बता दें कि, उर्मिला मातोंडकर ने मोहसिन अख्तर मीर से शादी की थी, जो एक कश्मीरी व्यवसायी और मॉडल हैं।
उर्मिला मातोंडकर और मोहसिन अख्तर मीर ने 4 फरवरी 2016 को शादी की थी। इस शादी में करीबी दोस्त और परिवार ही शामिल था।
उर्मिला मातोंडकर और मोहसिन अख्तर मीर की मुलाकात फेमस डिजाइनर मनीष मल्होत्रा के जरिए हुई थी। फिर दोनों के बीच दोस्ती बढ़ी और 2016 में दोनों एक हो गए।
आपको बता दें कि उर्मिला मातोंडकर और मोहसिन अख्तर मीर के बीच 10 साल का अंतर है। उर्मिला मोहसिन से 10 साल बड़ी हैं।
हालांकि अभी तक तलाक की खबरों पर एक्ट्रेस ने किसी भी तरह की पुष्टि नहीं की है। खबरों के मुताबिक उर्मिला मातोंडकर ने 4 महीने पहले तलाक की अर्जी डाली थी।
उर्मिला मातोंडकर ने हिंदी फिल्मों के अलावा मराठी फिल्मों में भी काम किया है। अब एक्ट्रेस फिल्मी दुनिया से दूर हैं।