शादी के 8 साल पति से अलग हो रहीं उर्मिला मातोंडकर


By Akanksha Jain25, Sep 2024 12:30 PMjagran.com

90 के दशक की एक्ट्रेस उर्मिला मातोंडकर

उर्मिला मातोंडकर कई समय से पर्दे से दूर हैं, लेकिन 90 के दशक में एक्ट्रेस ने कई हिट फिल्में दी हैं। एक्ट्रेस ने अपने करियर की शुरुआत 1977 की फिल्म कर्म से की थी।

उर्मिला मातोंडकर हो रही पति से अलग

वहीं अब उर्मिला मातोंडकर की पर्सनल लाइफ से जुड़ी एक खबर आ रही है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, उर्मिला मातोंडकर अपने पति मोहसिन अख्तर मीर से तलाक लेने जा रही हैं।

मोहसिन अख्तर मीर से की थी शादी

आपको बता दें कि, उर्मिला मातोंडकर ने मोहसिन अख्तर मीर से शादी की थी, जो एक कश्मीरी व्यवसायी और मॉडल हैं।

कब की थी शादी

उर्मिला मातोंडकर और मोहसिन अख्तर मीर ने 4 फरवरी 2016 को शादी की थी। इस शादी में करीबी दोस्त और परिवार ही शामिल था। 

कैसे हुई थी दोनों की मुलाकात

उर्मिला मातोंडकर और मोहसिन अख्तर मीर की मुलाकात फेमस डिजाइनर मनीष मल्होत्रा के जरिए हुई थी। फिर दोनों के बीच दोस्ती बढ़ी और 2016 में दोनों एक हो गए।

10 साल का अंतर

आपको बता दें कि उर्मिला मातोंडकर और मोहसिन अख्तर मीर के बीच 10 साल का अंतर है। उर्मिला मोहसिन से 10 साल बड़ी हैं।

वायरल हो रही खबर

हालांकि अभी तक तलाक की खबरों पर एक्ट्रेस ने किसी भी तरह की पुष्टि नहीं की है। खबरों के मुताबिक उर्मिला मातोंडकर ने 4 महीने पहले तलाक की अर्जी डाली थी।

उर्मिला मातोंडकर की फिल्में

उर्मिला मातोंडकर ने हिंदी फिल्मों के अलावा मराठी फिल्मों में भी काम किया है। अब एक्ट्रेस फिल्मी दुनिया से दूर हैं।

एंटरटेनमेंट से जुडे हर अपडेट के लिए बने रहें www.jagran.com के साथ