उर्फी जावेद सोशल मीडिया पर अपने अजोबोग़रीब लुक्स को लेकर अक्सर वायरल होती रहती हैं। उनका हर लुक आते ही इंटरनेट पर वायरल होने लगता है।
उर्फी की हर ड्रेस का लुक काफी अतरंगी होता है। जिसको देख हर कोई हैरान रह जाता है। वो खाने-पीने से लेकर वेस्ट मेटेरियल तक से ड्रेस बना लेती हैं।
आज हम आपको उर्फी की बेकार पड़े सामान से बनाई गई शानदार ड्रेसेज दिखाने जा रहे हैं। जिसे देख आप भी दंग रह जाएंगे।
उर्फी ने इस ड्रेस को ग्रीन कलर की पेप्सी की खराब पड़ी बोतल को पेटल्स लुक देकर तैयार किया है। जो कि बेहद अट्रैक्टिव लुक दे रही है।
उर्फी ने प्लास्टिक के बेकार पड़े चम्मच के आगे के पार्ट को रेड पेंट करके ये शॉल बनाया हुआ है।
उर्फी की ये फ्रंट कट शॉर्ट ड्रेस सिगरेट की वेस्ट बड्स को ओपन करके बनाई गई हैं। जिसको देखकर कोई इस बात का अंदाजा नहीं लगा सकता है।
जींस के साथ उर्फी ने केले के छिलके से ये शानदार सा टॉप बनाया है। जिसको पहनकर डीवा ने ये फोटोशूट कराया था।
अपने अजब लुक्स को लेकर छाई रहने वाली उर्फी ने बाल काढ़ने वाले कंघे से ये ड्रेस तैयार की थी। जो कि सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुई थी।