मई को धमाकेदार बनाएंगी OTT पर रिलीज होने वाली फिल्में और सीरीज


By Akanksha Jain03, May 2023 03:31 PMjagran.com

ओटीटी

कोरोना काल से ही ओटीटी का चलन काफी बढ़ गया है, ज्यादातर लोग फिल्में और सीरीज फोन में ही देखना पसंद करते हैं। 

लेटेस्ट मूवीज और सीरीज

मई का महीना शुरु हो गया है और आज हम आपको इस महीने रिलीज होने वाली हिंदी सीरीज और फिल्मों के बारे में बताएंगे।

तू झूठी मैं मक्कार

श्रद्धा कपूर और रणबीर कपूर की फिल्म तू झूठा मैं मक्कार नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हो रही है। 

सास बहू और फ्लेमिंगो

डिंपल कपाड़िया, राधिका मदान की वेब सीरीज सास बहू और फ्लेमिंगो 5 मई को डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज होगी।

दहाड़

सोनाक्षी सिन्हा की वेब सीरीज दहाड़ 12 मई को अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज होगी।

ताज 2

सीजन वन की ग्रेट सक्सेस के बाद ताज का सीजन 2 इस महीने की 12 तारीख को रिलीज होगा। ये सीरीज आप जी5 पर देख सकते हैं।

कटहल

सान्या मल्होत्रा की सीरीज कटहल 19 मई को नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगी। अगर आप कॉमेडी देखना पसंद करते हैं तो ये जरूर देखें।

भोला

अजय देवगन की फिल्म भोला सिनेमाघरों से निकलकर जल्द ही अब आपके फोन स्क्रीन पर दिखाई देगी।

एंटरटेनमेंट से जुडे हर अपडेट के लिए बने रहें www.jagran.com के साथ