ओटीटी एंटरटेनमेंट का प्रमुख माध्यम बन गया है। इसके विभिन्न प्लेटफॉर्म पर हर हफ्ते फिल्में और सीरीज रिलीज होती रहती हैं।
ऐसे में ओटीटी पर इस हफ्ते रिलीज होने वाली फिल्मों के बारे में बताएंगे। इनमें एक्शन से लेकर क्राइम की फिल्में और सीरीज शामिल हैं।
यह शो ओटीटी के प्रमुख प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर 30 अगस्त को रिलीज हो रहा है। इसमें एक ट्रैफिक कंट्रोल ऑफिसर की कहानी दिखाई गई है, जिसका एक्सीडेंट हो जाता है।
इस सीरीज में 4 दोस्तों की कहानी दिखाई गई है, जो क्राइम पॉडकास्ट करते हैं और फिर अपनी बिल्डिंग से ही क्राइम खोजने का प्रयास करते हैं। यह सीरीज डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर 27 अगस्त को रिलीज होगी।
जियो सिनेमा पर यह फिल्म 29 अगस्त को रिलीज हो रही है। इस फिल्म में गॉजिल और कॉन्ग की आपसी लड़ाई दिखाई गई है।
के के मेनन, जाकिर हुसैन, तनुज वीरवानी स्टारर यह सीरीज 30 अगस्त को जी5 पर आएगी। इस सीरीज में गैंगवार को बखूबी दिखाया गया है।
ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम पर यह सीरीज 29 अगस्त को रिलीज हो रही है। इस सीरीज में भरपूर एक्शन देखने को मिलेगा।
यह सीरीज 29 अगस्त को ओटीटी पर रिलीज हो रही है। इसमें विजय वर्मा, नसरूद्दीन शाह और पंकज कपूर जैसे स्टार्स शामिल हैं।
ओटीटी पर इस हफ्ते ये दमदार फिल्में और सीरीज आ रही हैं। एंटरटेनमेंट से जुड़ी ऐसी ही अन्य खबरों के लिए पढ़ते रहें Jagran.Com