Farhan Akhtar Birthday: मां की एक धमकी ने बना दिया कामयाब, जानिए अनसुने किस्से


By Priyam Kumari09, Jan 2025 02:02 AMjagran.com

फरहान अख्तर

बॉलीवुड अभिनेता फरहान अख्तर एक्टिंग हो या डायरेक्शन ग्लैमर की हर फील्ड में उन्होंने खुद का परचम लहराया है। फरहान एक बेहतर एक्टर, डायरेक्टर, प्रोड्यूसर और सिंगर भी हैं।

फरहान के अनसुने किस्से

फरहान ने अपने खुद के बलबूते इंडस्ट्री में अपने लिए जगह बनाई है। एक्टर ने अपने करियर साबित किया है कि वह किसी से कम से नहीं हैं। आज उनके जन्मदिन के खास मौके पर उनसे जुड़ी कुछ अनसुने किस्से के बारे में जानेंगे।

कौन हैं फरहान खान

बता दें कि फरहान अख्तर मशहूर लेखक जावेद अख्तर के बेटे हैं। स्टार किड होने के कारण वह अक्सर सुर्खियों में बने रहते थे, लेकिन फिल्मी दुनिया में आने के लिए उन्हें कड़ी मेहनत करनी पड़ी थी।

असिस्टेंट डायरेक्टर बनें फरहान

सिर्फ 17 साल की उम्र से ही फरहान ने असिस्टेंट डायरेक्टर का काम शुरू कर दिया था। उन्होंने फिल्म लम्हे और हिमालय पुत्र में असिस्टेंट डायरेक्ट के तौर पर काम किया। लेकिन इसके बाद उनका असली संघर्ष शुरू हुआ।

मां ने दी धमकी

फरहान कॉलेज ड्रॉपआउट करके सालों तक घर बैठे रहे, लेकिन ये बात उनकी मां को पसंद नहीं आई। उन्होंने फरहान को घर से निकालने की धमकी दे दी। इस डर की वजह से फरहान ने अपने पिता का रास्ता चुन लिया।

एक्टर की पहली फिल्म

फरहान खान की पहली फिल्म 'दिल चाहता है', जो सिनेमाघरों में हिट साबित हुई। इस फिल्म को राष्ट्रीय पुरस्कार भी मिला। इसके बाद उन्होंने फिल्म 'लक्ष्य' का भी निर्देशन किया।

फरहान का एक्टिंग करियर

आपको बता दें कि फरहान ने फिल्म रॉक ऑन से एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी। उन्होंने इस फिल्म में गाने भी गाए थे। दर्शकों ने फरहान की एक्टिंग को खूब पसंद किया।  

एक्टर की फिल्में

फरहान ने अपने करियर में एक से बढ़कर एक शानदार फिल्में दी हैं। उन्होंने भाग मिल्खा भाग, जिंदगी न मिलेगी दोबारा और लक बाय चांस जैसी फिल्मों से लोगों के दिल में अपने लिए खास जगह बनाई।

बॉलीवुड से जुड़ी तमाम खबरों को पढ़ते रहने के लिए जुड़े रहें jagran.com के साथ।  All Images Credit: Instagram (@faroutakhtar) & IMDb