10 डाउनिंग स्ट्रीट में इस काले दरवाजे के पीछे रहेंगे ऋषि सुनक


By Abhishek Pandey25, Oct 2022 05:44 PMjagran.com

काला दरवाजा

ऋषि सुनक अब उस काले दरवाजे के अंदर रहेंगे जहां 1735 से लेकर अब तक ब्रिटिश प्रधानमंत्री आए और गए।

56 वें प्रधानमंत्री

ऋषि सुनक 10 डाउनिंग स्ट्रीट में रहने वाले 56 वें प्रधानमंत्री होंगे।

10 डाउनिंग स्ट्रीट

10 डाउनिंग स्ट्रीट या 10 नंबर का कमरा ब्रिटेन के सबसे महत्वपूर्ण राजनीतिक इमारत के रुप में जाना जाता है।

महत्वपूर्ण फैसले

प्रथम और द्वितीय विश्व युद्ध के सभी फैसले इसी काले दरवाजे के पीछे लिए गए थे।

कैसे पड़ा नाम?

10 डाउनिंग स्ट्रीट का नाम सर जॉर्ज डाउनिंग, 1 बरानेत ने दिया था। यहां आधुनिक इतिहास के कुछ सबसे प्रसिद्ध राजनेता नंबर 10 में रहते हैं और काम करते हैं।

10 डाउनिंग स्ट्रीट का इतिहास

10 डाउनिंग स्ट्रीट के आगे का हिस्सा पीले रंग का था। 20 फरवरी 1944 को हॉर्स गार्ड्स परेड पर बम गिरने के बाद लंदन के 10 डाउनिंग स्ट्रीट क्षतिग्रस्त हो गया था, जिसके बाद इसका कलर बदल दिया गया था।

ब्रिटेन कार्यालय में बिल्ली

जब भी ब्रिटेन के प्रधानमंत्री दूसरे देश के पीएम से मिलते है तो आस-पास एक बिल्ली मंडराती रहती है। ये बिल्ली 10 डाउनिंग स्ट्रीट में मुख्य मूसर के रूप में कार्य करती है।